छत्तीसगढ़राजनीतीरायगढ़सारंगढ

सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव : कांग्रेस से सोनी बंजारे, मंजूलता, सरिता, पूर्णिमा दावेदार तो वहीं पर भाजपा से वंदना लहरे, सविता हरिप्रिया, रेवती रात्रे दावेदार

सारंगढ़। सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव को लेकर डुगडुगी बज गई है। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश मे 15 निकायो में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा करते हुए आचार संहिता लागू कर दिया है जिसके अनुसार 20 दिसंबर को मतदान और 23 दिसंबर को मतगणना होगा। आचार संहिता लागू होते ही नगर में चुनावी जनसंपर्क और चर्चा-परिचर्चा का दौर शुरू हो गया है।

अजा महिला के लिये आरक्षित सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष के लिये कांग्रेस से सोनी अजय बंजारे, मंजूलता आनंद, सरिता मल्होत्रा और पूर्णिमा सम्मेलाल कुर्रे सशक्त चेहरे के रूप मे चर्चा में है तो भाजपा से वंदना मनोज लहरे, सविता अरविंद हरिप्रिया और जीवन रात्रे के नामों की चर्चा अध्यक्ष पद के लिये हो रही है।

सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव के लिये चुनाव को लेकर अटकलों का दौर जारी था, जो आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही पूर्ण हो गया। निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 20 दिंसबर को मतदान होगा तथा 23 दिसंबर को मतगणना संपन्न होगा। सारंगढ़ नगर पालिका में 15 वार्ड है जिसमें चुनाव होना है तथा इन 15 पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया जायेगा।

इस बार सारंगढ़ नगर पालिका का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिये आरक्षित है तथा सारंगढ़ नगर पालिका के तीन वार्ड अजा वर्ग के लिये आरक्षित है जहां से विजय होने वाले पार्षदों की नजर अध्यक्ष की कुर्सी पर होगी। सत्ताधारी दल कांग्रेस के तरफ से नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी के लिये दावेदारों में श्रीमती सोनी अजय बंजारे का नाम प्रमुख रूप से उभर कर सामने आया है।

वर्तमान में सोनी अजय बंजारे वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद है तथा इस बार भी मजबूती के साथ पार्षद चुनाव के समर में उतरने के लिये तैयार है, वही कांग्रेस के दिग्गज नेत्री मंजूलता आनंद भी पार्षद रह चुकी है तथा इस बार वार्ड क्रमांक 1 कुटेला से चुनावी समर में उतर कर अध्यक्ष के लिये अपनी मजबूत दावेदारी कर सकती हैं। मंजूलता आनंद प्रदेश महिला सेवादल की प्रदेश मुख्य संगठक के पद पर है।
वही एक और नाम जो तेजी के साथ नगर पालिका में चर्चा का विषय बना हुआ है – वह कांग्रेस की नेत्री तथा सशक्त उम्मीदवार सरिता मल्होत्रा है। वार्ड क्रमांक 2 के मतदाता सूची में अंतिम समय में अपना नाम दर्ज कराने के साथ उसी वार्ड से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने के लिये तत्पर सरिता मल्होत्रा कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधानसभा उम्मीदवार रहे सखाराम मल्होत्रा की सुपुत्री हैं। उनके मैदान में उतरने की चर्चा मात्र से कांग्रेस के अन्य दावेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

वही गत चुनाव में वार्ड क्रमांक 2 से पार्षद चुनाव जीत कर चर्चा में आये युवा नेता सम्मेलाल कुर्रे की धर्मपत्नी पूर्णिमा सम्मेलाल कुर्रे भी वार्ड क्रमांक 2 पर कांग्रेस की टिकट का दावा कर पार्षद चुनाव जीत कर अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान होना चाहते हैं।

वही कांग्रेस दिग्गज नेता घनश्याम मनहर के परिवार से महिला नेत्री का चुनावी समर में उतरने की चर्चा जोरों पर है।
वहीं बात करें भाजपा उम्मीदवारों की तो भाजपा में अजा वर्ग की महिला उम्मीदवारों की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है। मजूबती के साथ पार्षद चुनाव में परचम लहराकर नगर पालिका अध्यक्ष के कुर्सी पर नजर जमाने वाले महिला नेत्रियो में पहला नाम भाजपा नेता मनोज लहरे की धर्मपत्नी वंदना लहरे का आ रहा है। विशालपुर में निवासरत वंदना लहरे किस वार्ड से चुनाव मैदान में उतरेगी इसका पत्ता अभी तक भाजपा ने नहीं खोला है। वही दूसरा नाम दिग्गज भाजपा नेता अरविंद हरिप्रिया की धर्मपत्नी सविता हरिप्रिया का है।

वार्ड क्रमांक 1 कुटेला से पार्षद चुनाव के चुनावी समर में उतरने के साथ नगर पालिका के अध्यक्ष पद की कुर्सी पर अपनी नजर जमाये हुए है। उनके उतरने की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर है किन्तु अभी तक अरविंद हरिप्रिया ने रणनिति के तहत अपने पत्ते नही खोल है। इसी तरह से रेवती जीवन रात्रे भी भाजपा के तरफ से नगर पालिका अध्यक्ष के सशक्त दावेदार के तौर पर देखे जा रहे है। वार्ड क्रमांक 3 से चुनावी समर मे उतरने के साथ नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिये रेवती रात्रे का नाम भी चुनावी चर्चा में जोरों पर है। वहीं सुश्री पूर्णिमा मनहर का भी वार्ड क्रमांक 1 से चुनावी समर में उतरने की चर्चा भाजपाई में चल रही है।

वही बात करे तीसरे मोर्च यानि बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी की तो सतनामी समाज के परांपरागत व्होट बैंक बहुजन समाज पार्टी का माना जाता है तथा वार्ड क्रमांक 14 तथा वार्ड क्रमांक 1 में बहुजन समाज पार्टी अपना जादू चला सकती है। जबकि भीम आर्मी पहली बार चुनावी समर मे उतरने का ऐलान कर सनसनी फैला दिया है। बरहहाल, 20 दिसंबर को होने वाले मतगणना में परंपरागत प्रतिद्वंदी कांग्रेस और भाजपा के साथ साथ बसपा भी इस बार चुनावी मैदान में उतरकर सारंगढ़ नगर पालिका के चुनाव को रोचक बनाने वाले है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!