खरसिया । मन की सच्ची लगन, साधनों की मोहताज नहीं होती। इस बात को प्रामाणित करते हुए फल की छोटी सी दुकान लगाकर जीवन-यापन करने वाले गिरिजेश-व्यंजना तिवारी की लाडली ने दसवीं की परीक्षा में स्टेट टॉपर लिस्ट में पांचवा स्थान प्राप्त कर नगर सहित पूरे अंचल को रौशन कर दिया है।
इस चमकीली सफलता को लेकर पूरे शहर सहित अंचल तथा माता पिता के मूल स्थान उत्तरप्रदेश में भी नेहा बिटिया का नाम गर्व से लिया जा रहा है। उल्लेखनीय होगा कि खरसिया के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा नेहा तिवारी ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप-टेन में अपनी जगह बनाई है। नेहा ने 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। वहीं अपनी इस सफलता का श्रेय लाडली नेहा ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। नेहा की इस सफलता को लेकर सैकड़ों शुभचिंतकों और सहपाठी छात्र-छात्राओं की बधाइयों का तांता लगा हुआ है। वहीं नेहा के घर में त्यौहार का सा माहौल बना हुआ है।