राहगीर को रौदा APS ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रेलर ने

खरसिया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार…
कुनकुनी रानीसागर स्थिति रुकमणी पावर को जा रही कोयले से भरी APS ट्रांसपोर्ट कंपनी के वाहन क्रमांकCG13Y2490 ने CG13AL7682 को दुर्घटना…
रोजी मजूरी करने अन्य दिनों की भांति ही ओडेकेरा निवासी नंद कुमार अपने ससुराल रानीसागर से खरसिया जा रहा था जिसे यह आभास जरा सा भी नहीं था कि कुछ किलोमीटर के पश्चात आज उसकी बड़ी दुर्घटना मे पैर को गवाना पडेगा… लापरवाही वाहन चालक का कहे या …. हमारी टीम समय पूर्व ही शासन, प्रशासन को आगाह कर दिया था कि निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार द्वारा सडक़ मे पानी का छिड़काव नहीं कर रहे हैं जिसके कारण धूल का गुब्बारा उड़ रहा है जो रहागीरो के जीवन पर भारी पड़ेगा…http://thedehati.com/?p=32711यदि समय पर संज्ञान लिया तो नंदकुमार चौहान के पैर सलामत रहते। कामगार के पैर को भीम काया ट्रेलर ने शोभा राईस मिल के पास इस तरह कुचल दिया है कि नंदकुमार चौहान के जीवन में कहीं बड़ी अनहोनी ना हो जाए…
खबर लिखे जाने तक खरसिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दुर्घटना में घायल युवक को उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजा
जांच पड़ताल में जुट गया आखिर घटना किन परिस्थितियों में हुआ…



