खरसिया क्षेत्र के सरकारी स्कूल के शिक्षक पर बेड टच के आरोप,छात्राओं ने की शिकायत,कार्यवाही में झोल-झाल…
कहने को त्वरित न्याय दिलाने को नया कानून क्षेत्र में लागू हो गया है परन्तु जमीनी स्तर पर घोर लापरवाही बरतने की उड़ती खबर 10-12दिन बाद बेंड टच के आरोपित शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं…
पुलिसिया जांच पड़ताल उपरांत ही स्पष्ट जानकारी मिल पाएगा कब, कहां और किसने तथाकथित आरोपित शिक्षक के कृत्य के लिए डरा धमकाकर जालसाजी पूर्वक मोटी रकम डिमांड किया…
बैड टच क्या होता है ?
जब कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज महसूस करते हैं या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगता है। यह बैड टच कहलाता है। इसके साथ ही अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके प्राइवेट पार्टस को छूने का प्रयास करता है तो यह भी बैड टच है। तीसरी कंडीशन में अगर कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है जिस पर आप असहज हो जाते हैं और वह व्यक्ति आपको इसके बारे में किसी से ना बताने के लिए कहता है, यह बैड़ टच है।
कहने को त्वरित न्याय दिलाने को नया कानून क्षेत्र में लागू हो गया है परन्तु जमीनी स्तर पर घोर लापरवाही बरतने की उड़ती खबर 10-12दिन बाद बेंड टच के आरोपित शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं…
रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र के स्कूल में अध्ययनरत कक्षा की चार छात्राओं ने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य,अंग्रेजी विषय के शिक्षक पर बेड टच के गम्भीर आरोप लगाए है। अपुष्ट जानकारी अनुसार शिकायत के बाद विभागीय जांच कराने की बात कह रहे है। मीडिया जानकारी मिल रहा है कि उक्त शिक्षक के खिलाफ पहले भी इस तरह के गम्भीर आरोप लग चुके है।
रायगढ़ जिले की खरसिया क्षेत्र के एक विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य,अंग्रेजी विषय पढ़ाने वाले शिक्षक के खिलाफ विद्यालय की छात्राओं ने बेड टच करने की शिकायत के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया। उपरोक्त शिकायत शिक्षा समिति के अध्यक्ष को अवगत कराया गया तो उन्होंने उपरोक्त कृत्य को लेकर निंदा करते हुए पालकों के शिकायत पत्र के साथ कार्यवाही का अनुशंसा करते हुए प्राचार्य को पत्र लिखें जाने की उड़ती खबर। इधर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी टीम गठित करेंगे ऐसा बताया गया। शिक्षा विभाग के जांच में लेट लतीफ़ से आक्रोशित हो रहे हैं। बताया जाता है कि शिक्षक इस प्रकार की अन्य हरकत की वजह से ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होते-होते बचा था।
लेन देन का ऑडियो,शिकायत पत्र वायरल…
उपरोक्त घटनाक्रम की जानकारी लगते ही क्षेत्र के पत्रकारों ने तथाकथित आरोपित शिक्षक से उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया, आरोपित शिक्षक ने मीडिया को जानकारी बताने के कुछ घंटे पश्चात मीडिया कर्मी से लेन देन के तथाकथित ऑडियो,डरा धमकाकर जालसाजी पूर्वक मोटी रकम डिमांड की हस्त लिखित शिकायत पत्र वायरल हो रहा है। बात इतने में ही नहीं रुका आरोपित शिक्षक द्वारा मामले में अपने आप को घिरते देख फर्जी मेडिकल का सहारा लेने के जुगाड़ में लगे होने की मीडिया जानकारी आ रहा है।
उपरोक्त घटनाक्रम पर पुलिसिया जांच पड़ताल उपरांत ही स्पष्ट जानकारी मिल पाएगा कब कहां और किसने तथाकथित आरोपित शिक्षक से उपरोक्त कृत्य के लिए डरा धमकाकर जालसाजी पूर्वक मोटी रकम डिमांड किया।
आरोपित शिक्षक द्वारा घटनाक्रम को कारित नहीं किया गया है तो लेन-देन की वार्तालाप क्यों?हालांकि आरोपित शिक्षक से मामले को लेकर हमारी टीम की चर्चा नहीं हो सकी है।