चमचमाती गाड़ी मे बत्ती फिर भी जेएसडब्ल्यू को लगा लाखो का चुना…
जेएसडब्ल्यू को 11 लाख का चुना लगाने वाला ड्रायवर गिरफ्तार
ट्रेलर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हुआ था फरार
आरोपी से 6.55 लाख रूपये का स्पंज आयरन व नकदी रूपये ही बरामद कर पाए
ट्रेलर वाहन की नम्बर प्लेट बदलकर बड़ी चालाकी से जेएसडब्ल्यू कंपनी नहरपाली से करीब 11 लाख रूपये का स्पंज आयरन पार कर फरार हुये ड्रायवर को भूपदेवपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, आरोपी चालक से 21840 एमटी स्पंज आयरन जुमला कीमती 6,55,000 – रूपये जप्त किया गया है।
घटना के संबंध में प्रार्थी चंद्रशेखर तिवारी पिता हृदयनारायण तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी भूपदेवपुर 18 सितंबर को थाना भूदेवपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि चालक सोमनाथ ऊर्फ सौरभ एवं वाहन स्वामी आरोपी गंगाराम चौहान द्वारा मिलीभगत कर वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 4821 में जेएसडब्ल्यू कंपनी नहरपाली से मां शिवा स्टील एंड एलायज पूंजीपथरा के लिए स्पंज आयरन 32360 एमटी जुमला कीमती 11,26,452- रूपये को 19 सितंबर को ट्रेलर वाहन मे लोडकर मां शिवा स्टील एंड एलायज पूंजीपथरा नहीं पहुंचा कर गबन कर दिया है, रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 406, 420, 467, 471 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में पाया गया कि वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 3378 का मालिक आरोपी गंगाराम चौहान पिता भोगीलाल चौहान उम्र 35 वर्ष साकिन कोटमार थाना चक्रधरनगर अपने वाहन में सीजी 15 एसी 4821 नम्बर प्लेट लगाकर ड्रायवर सोमनाथ ऊर्फ सौरभ की मदद से स्पंज आयरन को कम्पनी से निकाले ले गये थे। वाहन स्वामी की पतासाजी कर 05 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। आरोपी चालक सोमनाथ ऊर्फ सौरभ की पतासाजी की जा रही थी जो अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था। टीआई भूपदेवपुर उत्तम साहू द्वारा मुखबिर एवं सायबर सेल से आरोपी के ठिकानों की जानकारी लेकर दबिश देना प्रारंभ किया गया जिसे उसके गांव से ही हिरासत मे लेकर भुपदेवपुर थाना लाया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध का घटित करना स्वीकार किया तथा बताया कि वाहन स्वामी गंगाराम चौहान के कहने पर स्पंज आयरन को अवैध रूप से बेचने के लिये चारभांठा हाइवे के किनारे डम्प कर रखा हुआ था, आरोपी के निसान देही पर स्पंज आयरन 21840 एमटी जुमला कीमती 6,55,000- रूपये एवं नगदी 5,000 रूपये की जप्ती आरोपी चालक सोमनाथ ऊर्फ सौरभ ऊर्फ चिनी पिता कृष्ण कुमार चौहान उम्र 22 वर्षनिवासी विजयनगर थाना कापू से की गई है, जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
फाईल फोटो
फरार आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. चौहान, जी.आर. भगत आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, कृष्ण कुमार वारेन एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
चमचमाती गाड़ी मे बत्ती के बाद भी जेएसडब्ल्यू को लगा लाखो का चुना
11 लाख के स्पंज आयरन के हेराफेरी मे बरामदगी 6,55,000 नगदी 5,000जुमला 6,60,000 शेष चार लाख चालीस हजार के झोल झाल पर हो रहा है कानाफूसी, कानाफूसी होना भी लाजमी है आखिर लाखो का स्पंज एन एच में 60 दिन से अधिक तक खुले मे पड़ा रहा और किसी को खबर नहीं …कप्तान साहब लोगों के कानाफूसी पर गौर करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाक्रम की पुनरावृत्ति ना हो…