कोरोना से रोकथाम हेतु नियमों का पालन करने के निर्देश
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने आज तमनार क्षेत्र के प्रवास के दौरान धौराभांठा मुख्य मार्ग स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा के बाहर भीड़ देखकर शाखा प्रबंधक को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नियमों का पालन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने कहा कि बैंक के बाहर बड़ी संख्या में महिला तथा पुरूष ग्राहक बिना किसी लाइन के इकट्ठे होकर खड़े है इनमें से किसी एक भी व्यक्ति के संक्रमित होने से कई लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा होगा। उन्होंने ग्रामीण बैंक शाखा के प्रबंधक को बैंक के बाहर खड़ी वाहनों को सड़क के दूसरी तरफ खाली स्थान में खड़ी करवाने के निर्देश दिये और राशि लेन-देन के लिये आने वाले ग्राहकों को खड़े होने के लिये निर्धारित दूरी पर गोल मार्क करने और सभी ग्राहकों से मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन कराने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि छोटी सी लापरवाही से कोरोना की बीमारी गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है।