

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक नंदेलीडीपा, बायंग में रहने वाला गणेश राम चौहान पिता स्व. सीताराम (22 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करता था। गणेश एक युवती से प्रेम करता था और पारिवारिक मंजूरी मिलने के बाद 22 जनवरी को दोनों की शादी होने वाली थी। शनिवार देर शाम लगभग 7 बजे गणेश अपनी मोटर सायकिल एचएफ डीलक्स से वैवाहिक सामान खरीदने के लिए रायगढ़ जाने निकला था। इस दौरान ग्राम बोकरामुड़ा में निषाद फेब्रिकेशन के सामने अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आने वाली ट्रेलर (क्रमांक- सीजी 15 एसी 4307) ने उसे ठोक दिया।
भारी वाहन की अप्रत्याशित टक्कर लगते ही बाईक समेत गणेश ऐसे गिरा कि सिर में गंभीर चोटें आने के कारण वह बेहोश हो गया। वहीं, अपनी ट्रेलर से बाईक सवार को अधमरा होता देख आरोपी चालक भाग निकला। इस बीच गणेश के एक परिचित ने उसके बड़े भाई संजय चौहान को फोनकर हादसे की सूचना दी। तदुपरांत, बदहवास संजय जब मौके पर पहुंचा, तब तक जिंदगी और मृत्यु के बीच चन्द सांसें गिनते ही गणेश दम तोड़ चुका था। हालांकि, सड़क दुर्घटना की भनक लगते ही कोतरा रोड पुलिस रक्तरंजित गणेश को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भी लेकर गई, मगर डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल, मृतक के भाई संजय चौहान की शिकायत पर कोतरा रोड पुलिस ने ट्रेलर चालक के विरुद्ध भादंवि की धारा 304 ए के तहत मामले की छानबीन में लिया है।
शादी की खुशियां बदली मातम में
मृतक के भाई संजय चौहान ने बताया कि गणेश अपनी मनपसंद लड़की के साथ शादी को लेकर काफी खुश था। चौहान परिवार भी अपने लाड़ले के विवाह की सारी रस्मों को यादगार बनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन शादी के ऐन हफ्तेभर पहले रोड एक्सीडेंट में गणेश की अकाल मौत की घटना ने वैवाहिक समारोह पर ग्रहण लगा दिया। जिस घर से बारात निकलनी थी, वहां गणेश की अर्थी को निकलते देख गांव में शोक की लहर है।




