कई शिक्षकों के घर इस दिवाली छाई घोर अंधेरी
खरसिया वि ख के शिक्षकों ने दिया ज्ञापन
सत्ता किसी का रहे या जाए इससे कोई सरोकार नहीं ,गजराज के मदमस्त चाल पर चल रहे है खरसिया विकासखंड के बीओ
यह हमारी टीम आरोप नहीं लगा रहा है खरसिया विकासखंड के शिक्षकों के जुबान में हर जगह सुनने को मिल ही जाएगा आपको ,कहना भी लाजमी है नियम कानून शासन के गाइडलाइन से हटकर कार्य करने की परंपरा पिछले शासनकाल से सुचारू जो हैं । इनकी पुर पहुंच मंत्रालय स्तर पर इतनी अच्छी पकड़ के साथ है कि चाहे वह जो कर ले वही कानून बन कर परिपालन करने को खरसिया के शिक्षक मजबूर है।
डीओ,अंतरी मंत्री संत्री किसी का कुछ नहीं चलता …
खरसिया विकासखंड के शिक्षक दबी जुबान कहते नजर आते हैं। तब तो इतने कारनामे करने के उपरांत भी कार्यवाही…
दबंग बी ओ के अटैचमेंट का खेल पर संघ क्या कहते है?
खरसिया ब्लॉक के कुछ शिक्षकों द्वारा शालेय शिक्षक संघ को अवगत कराया गया कि उनके बैंक खाता को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खरसिया के हस्तक्षेप के आधार पर होल्ड कर दिया गया है, ज्ञातव्य हो कि कार्यालय द्वारा न केवल वेतन को होल्ड किया गया है अपितु शिक्षकों के खाता के सम्पूर्ण राशि को होल्ड कर दिया गया है जबकि यह समय देश के सबसे बड़े त्योहार दिवाली का समय है। ऐसी हालत में इन शिक्षकों द्वारा खरीददारी तो दूर घर में दीपक भी जला पाना असम्भव हो गया है। जैसे ही संघ को इस दुर्दशा से अवगत कराया गया,तब संघ के पदाधिकारियों ने जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पटेल एवं ठंडाराम कुम्हार की अगुवाई में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर उक्ताशय का ज्ञापन बी ई ओ खरसिया की अनुपस्थिति में सहायक बी ई ओ को अपनी तीन सूत्रीय मांग सौंपकर पीड़ित शिक्षकों के बैंक खाता को तत्काल अन्होल्ड करने का मांग रखा गया जिसे एबीईओ ने जायज बताते हुए साहब से चर्चा करने की बात कही ।
संगठन पदाधिकारियों द्वारा जब होल्ड का कारण पूछा गया तो ए बी ई ओ द्वारा बताया गया कि इन शिक्षकों को अन्य विद्यालयों की शिक्षा वयवस्था बनाने हेतु अन्य विद्यालयों में अटैच किया गया था लेकिन आदेश का पालन इनके द्वारा नहीं किया गया है।यह उल्लेख करना आवश्यक है कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर क्र/2-11/2014/20दो नया रायपुर दिनांक 2।7।14 में खण्ड A एवम् B में छात्र शिक्षक अनुपात का उल्लेख किया गया है लेकिन कार्यालय द्वारा अटैच करते समय शासन के इस नियम की अनदेखी की गई है , जिसे संघ द्वारा मांग किया गया है कि शासन के निर्देशानुसार ही शिक्षकों का अटैच किया जावे,और जहां संतुलित अनुपात में शिक्षक है उन्हें अनावश्यक अटैच के नाम से परेशान न किया जावे।फॉर्म 16 सभी शिक्षकों प्रदान करने का मांग रखा गया। आज के प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रांतीय पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पटेल,ठंडा राम कुम्हार,ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रेम लाल भारद्वाज, पुरुषोत्तम गुप्ता, अनुज प्रधान, मदन पटेल, रामकृष्ण साहू,ठन कुमार नागवंशी, छत्तू रात्रे ,धनेश्वर निषाद, गजानंद पटेल, राजेन्द्र सिदार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।