
लायंस क्लब के सेवा कार्यों को प्रदर्शित करता है अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार एंबेसेडर ऑफ गुडविल – शैलेश अग्रवाल

रायगढ़ – लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन व लायंस सिटी द्वारा 23 अक्टूबर को एक स्थानीय होटल में सम्मान समरोह का आयोजन किया गया। जिसमें लॉयंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा एंबेसेडर ऑफ गुडविल सम्मान प्राप्त लायन शैलेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में आयोजक लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन व लायंस क्लब रायगढ़ सिटी के अध्यक्ष द्वय लायन नरेश अग्रवाल और लायन बजरंग अग्रवाल (लेंध्रा) ने क्रमशः स्वागत उद्बोधन दिया एवं लायन शैलेश को रायगढ़ जिले के प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनने पर बधाई दी। जोन चेयरपर्सन जोन 19 की लायन पायल अग्रवाल ने अपने नए अंदाज से लायन शैलेश को बधाई दी एवं शॉल, श्रीफल के साथ मोर पंख का बैच लगा कर सम्मानित किया। वहीं जोन 20 से लायन दिनेश अग्रवाल (सारंगढ़) ने गुलदस्ता एवं शॉल से सम्मानित किया। जोन 21 से जोन चेयरपर्सन लायन शिव अग्रवाल (खरसिया) ने विशेष रूप से बनाए गए पट्टिका पहना कर बधाई दी। इस कायर्क्रम में रिजन 7 के अंतर्गत आने वाले क्लबों के सदस्य उपस्थित रहे। सभी जोन चेयरपर्सन ने सभा को संबोधित करतेे हुए कहा कि यह सम्मान लायंस के सेवा कार्यों के प्रति, लायन शैलेश अग्रवाल के समपर्ण का प्रतिफल है। लायंस क्लब प्राइड की अध्यक्ष लायन सरिता रातेरिया ने कहा कि पूरे विश्व में लायंस क्लब अपने सेवा के कार्यों के कारण ही जाना जाता है और शैलेश जी ने उन सेवा कार्यों को गति कैसे दी जा सकती है तथा उसको धरातल पर कैसे उपयोग किया जा सकता है। इस विषय पर सदैव गाईड किया है, यह सम्मान उसी का प्रतिफल है। इस अवसर पर लायन संजय अग्रवाल (मां बंजारी) ने कहा कि समाजसेवा जिस प्रकार हमारा सामाजिक दायित्व है। साथ ही समाजसेवा मानवीय मूल्यों को चिन्हाकिंत करने की शक्ति प्रदान करता है। जिस पुनित कार्य को हमारे लायन साथी करते आ रहे हैं। उसको धरातल पर उतारने के तरकीब को शैलेश जी द्वारा लायन साथियों को सिखया गया। जिसके परिणाम के रूप में उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है। जी.एल.टी कॉडिनेटर लायन महेन्द्र अग्रवाल ने सभा को संबोधित कर, शैलेश अग्रवाल को बधाईयां दी और सभा में उपस्थित सभी लायन साथियों को सारंगढ़ का पेड़ा खिलाकर खुशी प्रकट की। लायंस क्लब
दिव्य ऊर्जा की लायन अनीता कपूर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में शैलेश जी की मेहनत एवं उनकी कार्यशैली की तारिफ की और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सम्मान का हकदार बताया। अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर अंबिका वर्मा जी की गरिमामय उपस्थिति रही, उन्होंने शैलेश जी की पारावरिक पृष्ठभूमि, उनके कार्यशैली एवम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर तक की यात्रा की जानकारी देते हुए, कहा कि यह सम्मान उनके कार्यों के उत्कृष्ठता को रेखांकित करता है। वहीं इस अवसर पर रिजन चेयर पर्सन ऋषि वर्मा ने अपने मन के भाव को कवि अमन अक्षर के पंक्तियों में व्यक्त करते हुए कहा, जिसका अर्थ यह पुरस्कार पांच वर्षों से जिस पथ पर शैलेश जी चल रहे थे, उसके बीच में मिलने वाला उत्कृष्ठ पारितोषिक है। लेकिन उनका उद्देश्य लोगों के सेवा के लिए लायन साथियों को और आगे ले जाना है। जिसको वे आज भी जारी रखें हैं और मेरा विश्वास है कि कल भी यह यात्रा जारी रहेगा, साथ ही इस सम्मान के लिए उन्होंने अशेष शुभकामनाएं दी। उसके पश्चात इस अवसर पर लायन परिवार द्वारा मिले सम्मान से भाव विभोर होते हुए, लायन शैलेश अग्रवाल ने कहा कि मैं यह सम्मान, मेरे रायगढ़ के सभी लायन साथियों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा सहयोग किया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। लायंस जगत का सर्वाेच्च सम्मान मिलना रोमांचित तो करता ही है, पर साथ में एंबेसडर ऑफ गुडविल की भूमिका के रूप में और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के प्रवक्ता अनुराग मित्तल ने कहा कि शैलेश जी को मिला यह सम्मान, हमे गौरव तो प्रदान करता ही है। साथ ही साथ हमें सेवा कार्यों में अपने योगदान को पूरी शक्ति से, उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करता है। क्योंकि इस पृथ्वी पर उन्हें ही याद किया जाता है। जो समाज के लिए अपना योगदान दिये रहते हैं। कार्यक्रम में लायन उमेश थवाईत का जन्मदिवस सभी लायन साथियों ने मिलकर मनाया।

कार्यक्रम में सफल मंच संचालन प्रतीची पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन परिवार से विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेश बेरिवाल, अनुप बंसल, आनंद बंसल, मनोज अग्रवाल होंडा, सुभाष अग्रवाल डी.के., सुभाष अग्रवाल चिराग, डॉ. प्रकाश चेतवानी, विजय हरि अग्रवाल, उमेंश थवाईत, पुरंजन पटेल, राजेश अग्रवाल, गोपाल बापोड़िया, डॉ. के. एन. पटेल, सागर महामिया, एम. एल. गुप्ता, गजानंद जगतरामका, सुन्दर मल चंदवानी, अनिल अग्रवाल, सरिता रतेरिया, लता डोरा, दिप्ती अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, अनिता कपुर, उमा तोमर, आरती कौशल्या, अनिल बरतुंगा खरसिया, गोपाल अग्रवाल प्रेस, प्रेमचंद अग्रवाल, आलोक अग्रवाल (सीए), अजय गुप्ता, विकास अग्रवाल (पुष्पक), अमित मोदी, गोपाल पटेल, राजेश अग्रवाल, सतनाम सिंह बाधवा पाली, मुकेश केडिया, कैलाश मित्तल, राजेन्द्र अग्रवाल तुलसी, नितेश साह, राजेश सिंधानियां बंटी सहित

रिजन 7 के अंतर्गत आने वाले क्लबों के पदाधिकार व सभी सदस्य उपस्थित रहे।




