
रायगढ़। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 30/01/2020 को प्रार्थिया के सास, ससुर खाना खाकर सो गये थे उसका बच्चा भी सो गया था। रात्रि करीब 10.00 बजे पीडिता लघुशंका करने अपने घर के पीछे बाडी तरफ गई थी तभी गांव का ही आरोपी महेन्द्र कुम्हार उसे अकेली पाकर उसके हाथ को पकडा और मुंह को दबा कर खेत तरफ ले जाकर जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया एवं किसी को बताने पर पीडिता, उसके पति और बच्चे को जान से मार दूंगा कह कर धमकी भी दिया। घर आकर पीडिता अपने पति को घटना के संबंध मे बताई और दिनांक 31/01/2020 को अपने पति के साथ थाना आकर उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी। रिपोर्ट पर

थाना भूपदेवपुर प्रभारी उत्तम साहु ने अपराध क्रमांक 14/20 धारा 376, 506 भादवि0 कायम कर विवेचना मे लिया जाकर तत्काल आरोपीत

महेन्द्र कुमार कुम्हार को पता तलाश कर गहन पुछताक्ष जांच-पड़ताल उपरांत आरोपीत को गिरफ्तार कर आज दिनांक 01/02/2020 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।




