रायपुर । राजधानी में इनकम टैक्स विभाग कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। इनकम टैक्स के 40 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी स्टील कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर सर्वें की कार्रवाई कर रहे हैं। जिन कारोबारियों के ठिकानों पर फिलहाल इनकम टैक्स विभाग ने दबिश दी है, उनमें आरआर स्टील कॉरपोरेशन के संचालक संजय जैन, विमल जैन और विजय जैन शामिल हैं।
कारोबारियों के दफ्तर तेलघानी नाका और चौबे कॉलोनी स्थित के घर पर इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची हुई है। वहीं इन कारोबारियों के कुछ और भी सेक्टर में काम हैं, वहां भी इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंचने वाली है।
आपको बता दें कि इससे पहले 3 फरवरी को भी इनकम टैक्स विभाग ने शराब कारोबार से जुड़े कर्मियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। रायपुर में शराब कारोबारी नवनीत गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी में आईटी टीम को कई बड़ी गड़बड़ियां मिली थी।