
रायपुर- राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हो गए हैं। सुबह करीब साढ़े 6 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर हादसा हुआ है। शिफ्टिंग के दौरान डेटोनेटर फटने की सूचना मिली है।

इसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा अन्य घायल जवानों का रेस्क्यू किया गया। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। किसी आम नागरिक या दूसरे व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ी ट्रेन में सुबह करीब साढ़े 6 बजे के आसपास ब्लास्ट हुआ। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी जिसमें तीन कंपनी की शिफ्टिंग हो रही थी, सामान लोडिंग के दौरान इगनाइटर सेट और एसडी कार्तिज जो की ट्यूब लान्चिंग में यूज होता है, का एक बाक्स लोडिंग के दौरान स्पेशल ट्रेन के बोगी नंबर नौ के गेट के पास हाथ से छूट गया और फर्श पर गिरते ही ब्लास्ट हो गया। विस्फोट में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए है।
ब्लास्ट होने के बाद कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद ट्रेन को सुबह करीब 7:15 बजे रवाना कर दिया गया। इस दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी भी रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे।




