शासकीय टी. सी. एल. महाविद्यालय जांजगीर को विधि विभाग (कानून) का शोध केंद्र की मान्यता मिली विधि के छात्र नेताओं ने जताया मंत्री आभार…

लम्बे अर्से से छात्र छात्राओं की बहुप्रतीक्षित मांग विधि विभाग का शोध केंद्र खोले जाने की होती रही हैं छात्र छात्राओं के संघर्ष का परिणाम अब जाकर प्राप्त हुआ है…

खरसिया विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के विशेष प्रयासों से शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी के अधीनस्थ शासकीय टी.सी.एल. महाविद्यालय जांजगीर को विधि विभाग का शोध केन्द्र बनाये जाने की मान्यता मिली हैं, जिससे एल.एल.एम में स्नातकोत्तर और अध्ययनरत छात्र छात्राओं में हर्ष एवं प्रशन्नता व्याप्त हैं, विदित हो कि बिलासपुर संभाग में ये पहला अवसर हैं

जब विधि विभाग के शोध केंद्र की मान्यता रायगढ़ जिले की शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी के अधीनस्थ शासकीय टी.सी.एल. महाविद्यालय जांजगीर को विधि शोध केंद्र खोले जाने की मान्यता मिली है उक्त विधी शोध केंद्र में शोधार्थी इसी नए सत्र 2022 -23 में प्रवेश ले सकेंगे इससे पूर्व एल.एल.एम.की पढ़ाई में स्नातकोत्तर हो चुके छात्र-छात्राओं को विधि विभाग के शोध केंद्र में अध्ययन हेतु रायपुर या राज्य से बाहर पढ़ने के लिए जाना पड़ता था अब शासकीय टी सी एल महाविधालय जांजगीर में विधि विषयो का शोध केन्द्र खुलने पर जांजगीर सहित रायगढ़ जिले एवं समूचे बिलासपुर संभाग के साथ साथ प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सकेगा…

खरसिया विधनसभा के छात्र नेता,युवा कांग्रेस खरसिया के बृजेश राठौर, राजा वैष्णव, राजेंद्र राठौर ,तारेन्द्र डनसेना, खेम साहू,प्रीतेश राठौर,विकाश गवेल,आकाश पाण्डेय, सज्जू खान,राहुल महंत, मनोज चौहान,अजय पटेल,दुर्गा मालाकार, कौशल चौहान,योगेश चौहान,शैलेश शर्मा,निखिल सिन्हा,भूपेंद्र गवेल,अंकित अग्रवाल,विजय गवेल के साथ साथ भईया आकाश मिश्रा
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राम शर्मा,एकनाथ पटेल भानुप्रताप राठिया,मनीष गवेल,छात्र नेताओं ने टी.सी.एल. महाविद्यालय जांजगीर में विधि विभाग का शोध केंद्र की मान्यता दिलाने के लिए खरसिया विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।




