नशीली कैप्सुल, टेबलेट बिक्री के लिये ग्राहक तलाश रहे दो युवक गिरफ्तार….
● आरोपियों से कैप्सुल/टेबलेट की बिक्री रकम, मोबाइल व कैप्सुल, टेबलेट जप्त…
● बस स्टैण्ड के पास अवैध रूप से कैप्सुल, टेबलेट बेचे जाने की सूचना पर नगर कोतवाल किये रेड कार्रवाई….
गत दिनों पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को नाबालिगों को मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर निगाह रखकर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था । वहीं एडशिनल एसपी श्री लखन पटले द्वारा कल शाम शहर के सभी थाना, चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर शहर में पेट्रोलिंग बढाने एवं चौंक-चौराहो पर प्रतिदिन वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में दिनांक 22/09/2021 के रात्रि टीआई कोतवाली मनीष नागर टाऊन पेट्रोलिंग पर थे, जिन्हें केवडाबाडी बस स्टैण्ड के पास दो लड़के अवैध रूप से कैप्सूल व टेबलेट की बिक्री कर रहे हैं, इस टेबलेट को नवयुवक नशे के रूप में उपयोग करते हैं । तत्काल कोतवाली टीआई अपनी टीम के पास बस स्टैंड पहुंचे जहां, दो लड़के संदिग्ध अवस्था में मिले, दोनों को कार्रवाई की जानकारी देकर दोनों संदेहियो की तलाशी ली गई । संदेही सुमित जायसवाल पिता सेतुराम जायसवाल उम्र 23 वर्ष सा. शिवानगर रायगढ से स्पास ट्रानसन प्लस केप्सुल 144 नग (कीमती 936 रूपये) जिसके प्रत्येक कैप्सुल में प्रतिबंधित 50 मिलीग्राम ट्रामाडोल हाइड्रो क्लोराइड तथा संदेही कोमल डनसेना पिता ठण्डाराम डनसेना उम्र 27 वर्ष सा. शिवानगर रायगढ के पाकैट से 42 नग नाइट्रोसन (कीमती 220 रूपये) जिसके प्रत्येक टेबलेट में प्रतिबंधित नाइट्राजेपम 10 मिलीग्राम होना लिखा पाया गया । दोनों संदेहियों से टेबलेट व कैप्सुल रखने, बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों कोई जवाब और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाये । आरोपियों से उक्त टेबलेट व कैप्सुल के साथ बिक्री रकम 1,990 रूपये, एक नग मोबाइल की जप्ती की गई है । दोनों पर थाना कोतवाली में 22(B) एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा, प्रधान आरक्षक नंदू सारथी, आरक्षक हेम प्रकाश सोन, पुष्पेन्द्र जाटवर, लखेश्वर पुरसेठ, मनोज पटनायक, उत्तम सारथी की अहम भूमिका रही है ।