खरसिया । युवा शक्ति सेवा समिति द्वारा महाप्रभु ग्राम सरवानी मे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ छ.ग.कलार समाज के महासभा अध्यक्ष विजय जायसवाल के हाथों फीता काटकर किया गया जिसमें विधायक प्रतिनिधि शुकदेव डनसेना, जिला पंचायत सदस्य संतोषी राठिया, ज.पं.सदस्य अर्चना रामलाल सिदार, सरपंच राजकुमारी गिरधर सिदार,रविन्द्र गबेल नवापारा, धरम साहू, राजीव डनसेना सरपंच तारापुर, सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश डनसेना,डमरूधर तिहारू जायसवाल, डां रमेश डनसेना, लीलाधर साहू, जितेंद्र पटेल,अमृत साहू, कमल पिंटू जायसवाल,दिनेश निषाद, सुनील साहू, विवेक पटेल, योगी साहू,राजू साहू, कलश राज,एवं गणमान्यजन के उपस्थिति मे मंच का संचालन दीनबंधु जायसवाल शिक्षक द्वारा किया गया मुख्य अतिथि विजय जायसवाल द्वारा युवा शक्ति टीम को सहारायनीय कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा हमेशा ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होते रहे जिससे ग्रामीण क्षेत्र से खिलाड़ियों ऊभर के समाने आए कह के प्रथम मैच भाठागांव और एचडीएफसी खरसिया के बीच था दोनों टीम के कप्तान को टास कराकर मैच का प्रारम्भ कराया गया।