अवध और छोटे लाल में जिला पंचायत सदस्य के लिए सीधा मुकाबला
जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र खरसिया क्रमांक 16-3 में सीधा मुकाबला
पंचायत चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर- घर जाकर वोट की अपील कर रहे है।
पंचायत चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर- घर जाकर वोट की अपील कर रहे है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16-3 खरसिया में इस बार सीधे मुकाबले की स्थिति बन रही है। इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों राष्ट्रीय पार्टी ने अपने – अपने समर्थित उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे है।
क्षेत्र क्रमांक 16-3 से कांग्रेस से अवध पटेल और भाजपा से छोटे लाल पटैल चुनाव मैदान में हैं। दोनों ही प्रत्याशी चुनाव तेज कर दिए है।
वही दूसरी ओर
निर्दलीय प्रत्याक्षी के तौर पर बद्रीकाशोभा राम नायक भी चुनाव लड़ रही है। जो पूर्व में भाजपा के ओर प्रत्याशी रह चुकी परन्तु सफलता से कुछ कदम पीछे रह गई थी इस बार पार्टी के समर्थन न मिलने से स्वतंत्र प्रत्याशी चुनावी मैदान में है कांग्रेस ने एक जुट हो नामांकन को वापस ले एकता का परिचय दे
सफलता के प्रथम पैदान को सफल रहे वहीं भाजपा खेम का मत मे विभाजन होने की बातों की चर्चा क्षेत्र में हो रहा है।
भाजपा के जाने-पहचाने चेहरा पण्डरीपानी निवासी प्रहलाद पटेल ने भाजपा छोड़ खरसिया विधायक उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष चपले कार्यकर्त्ता सम्मलेन में भाजपा छोड़ कांग्रेस प्रवेश की घोषणा किया गया https://youtu.be/ukSUj7A5jRQ
जिससे क्षेत्र में अवध पटेल मजबूत स्थिति में दिख रहे है ऐसा राजनैतिक पंडितों कह रहे हैं कि चुनाव मैदान मे प्रहलाद पटेल के कांग्रेस प्रवेश से कांग्रेस प्रत्याशी को सबल प्रदान करेगा ।
मंत्री पटेल ने कार्यकर्त्ताओ से किए अपील
खरसिया विधायक , प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने 16 खरसिया 3 जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्यों के पक्ष में आज किरीतमाल,चपले,मौहापाली, गुरदा मे बैठक ले कार्यकर्त्ताओ को विधान सभा चुनाव के समय विषम परिस्थितियों में भी कांग्रेस का हाथ मजबूत किए थे जिसका परिणाम आप सब प्रदेश में सरकार बना कर दिए हैं इसी तरह खरसिया से एक संदेश जाए प्रदेश तक खरसिया की जागरूक जनता कांग्रेस के साथ हर चुनाव में खड़ा है जिससे हमें कार्य करने में गांव से लेकर विधानसभा तक एकरूपता रहने से आसानी होगा आप हमें सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य दीजिए विकास के सारे काम हम आपको देंगे किए चार्ज और कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करने का किए अपील ।
अवध पटेल का संघन जनसम्पर्क
अवध पटेल गांव-गांव में नुक्कड़ सभा कर अपने पक्ष में माहौल बनाने पूरी ताकत झोंक रहे है। गांव-गांव में डीजे के साथ मतदाताओं के बीच पहुंच रहे है।
गांव में डीजे पहुंचते ही बच्चों की टोली मनोरंजन के लिए थिरकने लगते है। इस तरह मनोरंजन कर प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में लगे है। ग्रामीण क्षेत्रों में दीवारों, दुकानों में जगह- जगह प्रत्याशियों के चुनावी पोस्टर से पट गए है। ग्रामीण मतदाता भी चुनावी माहौल का मजा ले रहे है।
ओपी चौधरी छोटे लाल पटैल के पक्ष में संघन नुक्कड़ सभा
भाजपा खेम मे शहर और ग्रामीण नेतृत्व के मध्य टकराव की बातें रह रह कर विधान सभा, नगर पालिका परिषद, पंचायत चुनाव में दिखा है भाजपा के विधानसभा का नेतृत्व पूर्व में खरसिया नगर से होता चला आया था जो अब कलेक्ट्री छोड़कर भाजपा में प्रवेश करने वाले बायंग निवासी ओ पी चौधरी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में नेतृत्व चला आया उपरोक्त बातों को मठाधीश रहे नगर के शीर्ष नेतृत्व पचा नहीं पा रहे है जिसके कारण कई फैसले होने के पश्चात पुनः फैसला लिया जाते दिखा जा रहा है जिससे कार्यकर्ताओं में धर्म संकट की स्थिति में देखा गया और गुटों में बांटना लाजमी है बात कर ले जिला
पंचायत सदस्य खरसिया क्रमांक 16-3 के टिकट की बात को ही लेकर शहर नेतृत्व ने क्षेत्र के कट्टर भाजपा नेता रहें स्व. मुनीराम नायक गिण्डोला का जिनके छोटे सुपुत्र
रामाधार नायक सुशिक्षित युवक का टिकट जिला पंचायत सदस्य के लिए तय कर लिया गया था और ऐन वक्त पर ग्रामीण नेतृत्व ने
छोटेलाल पटैल को फाइनल कर दिया जिससे समाज के भाजपा मतदाओ नाराज देखे जा रहे है।
हो रहा है कानाफूसी …
क्षेत्र में यह चर्चा जोरो पर हैं कि उद्योग घरानों के चहते प्रत्याशी को समर्थन किया ठेकेदारो की टोली चुनाव जिताने के लिए पैसा पानी की तरह बाहा रहे हैं प्रचार-प्रसार में गाड़ीयों के काफ़िला देख …
वहीं कांग्रेस विधानसभा,नगरपालिका परिषद के पाधिकारीयो के चुनाव में कार्यकर्ताओं आम जनों के सहयोग से खरसिया विधान सभा क्षेत्र में सफल रहा है वैसे ही पंचायत सदस्यों के चुनाव में रहते की बात कहाँ जा रहा हैं…
कितना सही कितनें अफवाह यह पाठको के विश्वास पर छोड़ देते है…
अपने-अपने कुनबे को जीताने के लिए खरसिया विधायक, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल, ओपी चौधरी नुक्कड़ सभा ले कांग्रेस भाजपा मतदाताओं को बरकरार रख पाते हैं 03 फरवरी को होने वाले मतदान के पश्चात स्पष्ट हो पाएगा बाहर हाल कहीं ना कहीं कांग्रेस की एकजुटता जीत की ओर अग्रसर होता दिख रहा है मतदाताओं के द्वारा दिए जाने मत का परिणाम पश्चात से स्पष्ट हो पाएगा तब तक के लिए …