
आपके आसपास आएं तों पकड़ कर पुलिस को सौंपे…
खरसिया विकास खण्ड के भुपदेवपुर थाना रक्सापाली इलाके के दुकानदारों को खुद को फूड इंस्पेक्टर बता कर सैंपलिंग के नाम पर अवैध वसूली लाल स्विफ्ट कार सवार दो व्यक्ति कर रहे थे।

व्यापारी को शंका होने पर क्षेत्र के मीडिया कर्मी को अवगत कराया तथाकथित फर्जी अधिकारी से जब आने का कारण पुछते ही 9-2-11 हो गए।
उपरोक्त बातों क्षेत्र के खाद्य एवं औषधि अधिकारी श्रीमती सुधादिलेश्वर पटेल से जानकारी चाहा गया तो उन्होंने बताई कि आज हमारी टीम उस क्षेत्र में सैंपलिंग के लिए नहीं गए हैं।
व्यापारी बंधु से सैंपलिंग के नाम पर कोई आए तो आप हमें,अपने नजदीकी जिम्मेदार अधिकारी को सूचित करते हुए क्षेत्र के थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए अवैध वसूली वाले पर सख्त कार्यवाही कराएं।




