
संतोष यादव @खरसिया। श्री अग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट के ट्रस्टीयों की एक आश्यक बैठक आज संपन्न हुई। उक्त बैठक मेें समस्त ट्रस्टीयों की सहमति से श्री अग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (एल.आर.) ने समाजसेवी एवं श्री अग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट के ट्रस्टी राजेश अग्रवाल घनसू को सचिव एवं शिव अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया है।


ट्रस्टी राजेश अग्रवाल घनसू को सचिव एवं ट्रस्टी शिव अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष मनोनित होने पर श्री अग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट के ट्रस्टीयों ने बधाईयॉं प्रेषित की है।