
दीवार ढहने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल.. छोटे अतरमुड़ा टीवी टॉवर क्षेत्र की घटना, कृष्णानगर के रहने वाले है तीनों बच्चो

बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए चक्रधर नगर पुलिस ने पेट्रोलिंग वाहन में तत्काल बच्चों को पहुंचाया अस्पताल
रायगढ़ शहर के छोटे अतरमुड़ा टीवी टॉवर क्षेत्र में आज एक पुरानी दीवार ढहने से उसकी चपेट में आकर एक 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए चक्रधर नगर पुलिस ने पेट्रोलिंग वाहन से ही तत्काल उपचार के लिए बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार छोटे अतरमुड़ा कृष्णानगर टीवी टॉवर के पीछे रहने वाले 3 बच्चे संजय साहू (उम्र 12 वर्ष) और पंकज ढीमर 12 वर्ष और शौर्य बरेठ 10 वर्ष वहां से गुजर रहे थे कि अचानक एक पुरानी जर्जर हो रखी दीवार ढह गई । जिसके चपेट में तीनों बच्चे आ गये। जिसमें से संजय साहू (उम्र 12 वर्ष) की गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं पंकज ढीमर और शौर्य बरेठ को सूचना पर पहुंची चक्रधर नगर पुलिस ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पेट्रोलिंग वाहन में ही अस्पताल ले गये। दोनों बच्चों के सिर और पैर में गंभीर चोटे आई हैं। दोनों बच्चों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। तीनों बच्चे छोटे अतरमुड़ा कृष्णानगर टीवी टॉवर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।




