खरसियाछत्तीसगढ़जांजगीररायगढ़

डॉ चरणदास महंत,मंत्री चौधरी में जुबानी जंग अब

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा,वो निप्प्ट गंवइया है.फिर जो आया मंत्री का जवाब…

लोकसभा चुनाव खत्म हो गए मगर छत्तीसगढ़ में उसके बाद भी नेताओं में जुबानी जंग बरकरार है। फिलहाल ये जुबानी जंग अब छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ओपी के बीच चल रही है.

डॉ चरणदास महंत सक्ती विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं और नेता प्रतिपक्ष हैं। वहीं, ओपी चौधरी रायगढ़ विधानसभा के विधायक हैं और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उनके पास वित्त विभाग की जिम्मेदारी है।

दरअसल, डॉ चरणदास महंत शुक्रवार को कोरबा लोकसभा सीट पर मतदाताओं का आभार जताने पहुंचे थे। कोरबा लोकसभा सीट से उनकी पत्नी दूसरी बार सांसद बनी हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ओपी चौधरी निपट गंवइहा है।

क्या बोले डॉ सीडी महंत

मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ चरणदास महंत ने कहा कि ओपी चौधरी निपट गंवइहा है। अगर उसे गांव की बोली समझ में नहीं आती है तो कुछ नहीं कह सकते हैं। जैसे खरबूजा खरबूजा को देखकर रंग बदलता है। वैसे बीजेपी में जाने के बाद अपना रंग बदल रहा है। मैं ओपी चौधरी को चेतावनी देता हूं कि वह छत्तीसगढ़िया ही बना रहे।

https://twitter.com/OPChoudhary_Ind/status/1799081356812771694?t=KwzsnP7fCtZEfb_4yQBuoA&s=19

ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर डॉ चरणदास महंत का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि हां महंत जी मैं गवनियां हूं ,गांव में पैदा हुआ हूं.

ओपी ने किया पलटवार 

डॉ चरणदास महंत के इस बयान के वीडियो को ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा है कि हां, महंत जी मैं गंवइया हूं…गांव में पैदा हुआ, गांव में पला बढ़ा. मुझे तो गांव और छत्तीसगढ़ की माटी से प्यार है. आप भले गांव वालों के प्रति हीन भावना रखते हों,उन्हें गंवइहा कहकर अपमानित करते हों..

लेकिन मुझे तो गांव का होने पर गर्व है. आपको शायद पता ही होगा छत्तीसगढ़ और भारत भी गांवों में ही बसता है और मेरी तरह हर छत्तीसगढ़िया को गांव पर गर्व है. 

क्या है मामला और कहां से हुई थी शुरुआत

इसकी शुरुआत होती है,राजनांदगांव की नामांकन रैली से. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने राजनांदगांव में नामांकन रैली के दौरान छत्तीसगढ़ी भाषा में पीएम मोदी को ”लाठी” मारने की तथाकथित बात कही थी.

उस वक़्त पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए चुनाव प्रचार के लिए राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लेकर तथाकथित विवादित प्रतिक्रिया दी थी. डॉ चरणदास महंत ने ठेठ छत्तीसगढ़ी में कहा था कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाले आदमी पूर्व सीएम भूपेश बघेल,देवेन्द्र यादव हो सकते हैं, इन्हें जिताकर दिल्ली भेजिए. चरणदास महंत का बयान सुर्खियों में बना हुआ है.

इसी पर जबाव देते हुए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, डॉ चरणदास महंत ने कांग्रेस को निपटाने का काम किया है. महंत के षड्यंत्र से 3 कांग्रेस प्रत्याशियों पर ”लाठी” चल गई है. महंत ने राजनांदगांव से भूपेश बघेल का कबाड़ा कर दिया है.

ओपी के इस बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि ओपी गांव के व्यक्ति हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ी कहावत का अर्थ नहीं समझे पाए हैं. मेरा बयान किसी को हराने का नहीं था,मैंने उस बात को लेकर माफी भी मांगी थी. मैं अब भी कहता हूं, मोदी के खिलाफ भूपेश मजबूती से लड़ सकते हैं. मेरे बयान को गलत ढंग से नहीं लिया जाना चाहिए.

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!