
खरसिया। नवरात्रि के पावन अवसर पर खरसिया में माँ अष्टभुजी की भव्य पैदल यात्रा एवं निशान यात्रा का आयोजन 3 अप्रैल 2025, गुरुवार को किया जाएगा। यह पदयात्रा संध्या 04 बजे श्री श्याम बिहारी मंदिर, खरसिया से प्रारंभ होगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु माता रानी के भजन गाते, नाचते-गाते माता के दरबार की ओर प्रस्थान करेंगे।
भक्तों का विश्वास है कि इस पावन यात्रा में स्वयं माँ अष्टभुजी भी भक्तों के साथ चलती हैं और उन्हें आशीर्वाद व शक्ति प्रदान करती हैं। श्रद्धालु ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है’ के जयघोष के साथ माता रानी के दर्शन हेतु उत्साहित हैं।
इस पदयात्रा का आयोजन अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में लगातार चौथे वर्ष किया जा रहा है। पदयात्रा में सम्मिलित होने के लिए निशान श्रद्धा शुल्क ₹50 निर्धारित किया गया है। यात्रा के समापन के उपरांत भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें पूरी-सब्जी का प्रसाद वितरित दुर्गेश ठक्कर के सौजन्य से संपन्न होगा। साथ ही,वापसी के लिए बस सुविधा समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
यात्रा समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस पावन पदयात्रा में सम्मिलित होकर माँ अष्टभुजी का आशीर्वाद प्राप्त करें और अपने जीवन को धन्य बनाएं।




