
रायगढ़ पुलिस की अभिनव पहल इस रक्षाबन्धन एक रक्षासूत्र मास्क का – मंत्री उमेश पटेल

रक्षाबंधन को रायगढ़ पुलिस की मुहिम के साथ मनाने की अपील करने खरसिया पहुंचे एसपी संतोष सिंह

रक्षाबन्धन को रायगढ़ पुलिस की मुहिम “एक रक्षासूत्र मास्क का” के साथ मनाने की अपील करने रायगढ़ एसपी संतोष सिंह उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के निवास स्थल पहुंचे। जहां मंत्री पटेल से मुलाकात कर, रायगढ़ एसपी ने आग्रह किया की, जिस तरह दिनचर्या ग्रीनचर्या मुहिम आमजन तक पहुंची, उसी तर्ज पर “एक रक्षा सूत्र मास्क का” को लोगों तक आगे बढ़ाने का भी आग्रह किया। जिसको मंत्री पटेल ने स्वीकार कर, प्रदेशवासियों को मास्क लगाने के लिए भी अपील की।
रक्षाबंधन को कार्यक्रम में होगी गौरव पूर्ण उपस्थिति…

विदित हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अनूठे मुहिम की अपील करने रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष सिंह आज खरसिया चौकी पहुंचे। इस रक्षाबन्धन को रायगढ़ पुलिस की मुहिम “एक रक्षासूत्र मास्क का” के साथ मनाने की अपील की।

एसपी ने कहा की कोरोना संक्रमण की जो चेन बनी हुई है, उसको सावधानी रखकर शोषण डिस्टेसिंग के पालन और मास्क पहनने से तोड़ी जा सकती है। जिले में लगभग साढ़े सात लाख मास्क वितरण का लक्ष्य रखकर, इस रक्षा बंधन “एक रक्षा सूत्र मास्क का” में सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की है।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कप्तान का किए भूरी भूरी प्रशंसा, टीम को दिए बधाई

रायगढ़ एसपी उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री के निवास पहुंचे। जहां उन्होने मंत्री से सौजन्य मुलाकात किया। इस दौरान मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि – इस रक्षाबंधन जिला रायगढ़ पुलिस के द्वारा “एक रक्षा सूत्र मास्क का” मुहिम शुरुआत, हमारे रायगढ़ के कप्तान संतोष कुमार सिंह ने अपने नैतिक दायित्व के साथ किया है, मुझे बड़ी खुशी है। जिस तरह रक्षाबंधन के दिन बहन की रक्षा के लिए, भाई प्रण लेता है। उसी तरह से सभी लोगों को, उनके रक्षा के लिए यह एक रक्षा सूत्र मास्क का दिया जाएगा। रायगढ़ पुलिस कप्तान एवं जिले के समस्त पुलिसकर्मियों को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने, उनके इस अभिनव पहल के लिए भूरि भूरि प्रशंसा के साथ बधाई दिए। साथ ही मंत्री उमेश पटेल ने प्रदेशवासियों को मास्क लगाने के लिए भी अपील किए ताकि कोरोना से बचाव हो सके।

रायगढ़ एसपी संतोष सिंह के साथ, खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल, खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहू, प्रशिक्षु डीएसपी चौकी प्रभारी सतीश भार्गव, सुनील शर्मा, हितेन्द्र मोदी प्रदीप तिवारी, विसोब सिंह, धनंजय कश्यप, किशोर राठौर सहित नगर गणमान्य व्यक्तियों पत्रकार बंधुओं के साथ खरसिया थाना चौकी के जाबांज कोरोना फाईट पुलिसकर्मी मौजूद रहे….




