क्षेत्रीय विधायक के सफल मार्गदर्शन में दिलाया कामगारों के हक अधिकार को…
मिली जानकारी के अनुसार टेमटेमा स्थित स्काई एलाइंस स्थानीय उद्योग में कामगार और ठेकेदार संतोष यादव के मध्य गतिरोध उत्पन्न हो गया था।
पूर्व में काम करा रहे ठेकेदार द्वारा अपनी ठेका उद्योग घराने से समाप्त हो जाने पर अपने काम बंद कर चला गया।
इसी बीच काम कर रहे कामगार बेरोजगार हो चले थे जिन्हें अपनी रोजगार का चिंता सता रहा था और पूर्व में काम कर रहे दर्जनों कामगारों को नए ठेकेदार के अंदर काम नहीं मिल पाया था जिससे मायूस होकर कामगार उद्योग के गेट के पास अपनी हक अधिकार के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ उद्योग घराने के सामने अपनी बात रखने पहुंचे।
सुखद पटाक्षेप कराया जनपद उपाध्यक्ष ने…
यूं तो रोजगार दिलाने के नाम पर धरना प्रदर्शन और दिखावें का दौर चल रहा है परन्तु इससे दूर नज़र आया बेरोजगार हो रहे कामगारो का मांग।
सुबह स्थानीय प्रशासन खरसिया पुलिस कम्पनी प्रबंधन के उपस्थिती में त्रिपक्षीय वार्ता कामगार ठेकेदार के मध्य हुआ।
कामगारों के हक अधिकार को खरसिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल उर्फ कन्हैया पटेल कामगार की दर्द को महसूस करते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को अवगत कराते हुए कामगारों को पुनः काम पर रखवाने की मांग को रखा।
मिले मार्गदर्शन पर आगे बढ़ते हुए शांति पूर्ण तरीके से कामगारों के मांगो को रखते हुए ठेकेदार और कामगार के मध्य चल रहे गतिरोध का सुखद पटाक्षेप करते हुए कामगारों को उनके हक अधिकार को दिलाया और गतिरोध का सुखद पटाक्षेप कराया।