भूपदेवपुर: खरसिया विकास खण्ड के ग्राम रक्सापाली के मेहनतकश किसान पितांबर राठिया पिता समारू राम राठिया (उम्र 50 वर्ष) के लिए सोमवार का दिन दुःखद साबित हुआ, जब उनका सर्जी नस्ल का एक लाल रंग का बैल खेत में नांगर जोताई के बाद अचानक बिजली खंभे के करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
किसान पितांबर राठिया ने भूपदेवपुर थाना पहुंचकर इस दर्दनाक घटना की लिखित रिपोर्ट दी। उनके अनुसार, दिनांक 21 जुलाई को खेत में जोताई कार्य के बाद घर वापसी के लिए बैल रास्ते में अचानक ही बिजली के खंभे से फैले करंट की चपेट में आने से बैल की मौत हो गई।
इस हानि से पितांबर राठिया की बैल जोड़ी टूट गई है, जिससे आगामी खेती-किसानी कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गया है। गांव में वर्षा ऋतु के चलते जोताई, बुवाई सहित अन्य जरूरी कृषि कार्य प्रारंभ हो चुके हैं, ऐसे समय में एक बैल की मृत्यु किसान के लिए बड़ा संकट बनकर आई है।
ग्रामीणों एवं आस-पास के किसानों ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि बिजली विभाग की लापरवाही और खुले तारों व खंभों की वजह से ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, जिससे न केवल जनहानि बल्कि पशुहानि भी हो रही है।
किसानों का जीवन पशुधन पर टिका होता है। शासन-प्रशासन से अपील है कि पितांबर राठिया जैसे पीड़ित किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके पुनः कृषि कार्य में लगने का मार्ग प्रशस्त किया जाए। साथ ही बिजली व्यवस्था को सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं,ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।




