अपराधछत्तीसगढ़

आईपीएल मैच पर सट्टा खेलाने वाले 6 सटोरी गिरफ्तार

कबीरधाम । कोतवाली थाना के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करने पुलिस टीन ने आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा खिलने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस विभाग से मिली जानकरी के अनुसार 14 अप्रैल को मुखबिर की सूचना मिली की शहर में कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों ने आईपीएल क्रिकेट मैच में रनवाल विकेट और टीम के हार जीत पर मोबाइल फोन पर सट्टा लिख कर अवैध धन अर्जित कर रहे हैं तथा शहर के आम जनों को क्रिकेट आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

जिस पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करने हुए। रामनगर स्थित मकान पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी हर्ष खुराना पिता किशोर खुराना उम्र 22 साल साकिन सिवि लाईन कवर्धा जिला कबीरधाम, रवि सोनी पिता विजेन्द्र सोनी उम्र 27 साल साकिन रामनगर कवर्धा, राहुल आहूजा पिता आशोक आहूजा उम्र 25 साकिन कालिका नगर के पास दरीपारा कवर्धा, गौरवा पिता गणेश उम्र 36 वर्ष साकिन कालिक नगर कवर्धा, फैयाज खान पिता तबजुलखान उम्र 26 साल सकिन बीचपारा कवर्धा, हितेश पिता घनश्याम उम्र 33 साल ने आनलाइन रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिलाते गवाहों के समक्ष धर गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान उनके कब्जे से कुल 28,400 नगद रकम और 7 अलग-अलग कंपनी के मोबाइल फोन, एक नग टीवी, एक लेपटाप, एक टेबलेट, चार मोटरसाइकिल को जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 298,299,300,301,302,303/2022 धारा 4क सट्टा एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड भेज दिया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!