छत्तीसगढ़रायगढ़

मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ योजना स्वास्थ्य जांच शिविर में जे एस पी एल फाउंडेशन ने निभाई सहभागिता

मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ योजना स्वास्थ्य जांच शिविर में जे एस पी एल फाउंडेशन ने निभाई सहभागिता
रायगढ़ -मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ योजना के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाकर कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु योजना का सञ्चालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सीय परिक्षण एवं बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की

सुविधा उपलब्ध जाती है। इस श्रंखला में महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग व जे एस पी एल फाउंडेशन की सहभागिता में किरोड़ीमल नगर में स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में हुए स्वास्थ्य शिविर में आस-पास के ग्रामों के 170 कुपोषित बच्चे लाभान्वित हुए।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग व जे एस पी एल फाउंडेशन की सहभागिता में किरोड़ीमल नगर में हुए स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में आस-पास के ग्रामों के कुपोषित बच्चों की जाँच की गई और उनके अभिभावकों को पोषण आहार के सन्दर्भ में सलाह दी गई। शिविर में फोर्टीज ओ पी जिंदल हास्पीटल की बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर श्वेथा कोमा ,डाक्टर वंदना गोरले ,डाइटीशियन पूजा पाण्डेय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किरोड़ीमल नगर के डाक्टर डी सी पटेल ,फार्मेसिस्ट हरिशंकर सिदार ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में रायगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के किरोड़ीमल नगर सेक्टर के

परसदा ,उचभिट्ठी ,खैरपुर,मुरालीपाली ,डोंगाढकेल ,केराझर ,चिरईपानी ,पतरापाली ,टीपाखोल ,कोसमपाली ,गेजामुडा के 170 कुपोषित बच्चे लाभान्वित हुए। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित किरोड़ीमल नगर पंचायत अध्यक्ष हरीकिशोर चंद्रा , उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ,सभापति मोहम्मद इकबाल , जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल दांडेकर ,परियोजना अधिकारी नितिन रंजन बेहरा ने जे एस पी एल फाउंडेशन की

सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी सहयोग की अपेक्षा जताई। शिविर में जे एस पी एल की तरफ से सी एस आर के उपमहाप्रबंधक शिशिर तरफ़दार ,प्रबंधक जीतेन्दर घई उपस्थित रहे। इस दौरान इस सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है की जे एस पी एल फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम वातसल्य में सेवा दे रही स्वास्थ्य संगिनियों के माध्यम से सयंत्र परिसर के आस-पास के सभी ग्रामों में आंगनबाड़ी की सहभागिता में कुपोषित बच्चों के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य कार्यक्रम सञ्चालन किया जाता है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!