रायगढ़ । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिलासपुर एवं रायपुर में राज्य स्तरीय आवासीय खेल अकादमी प्रारंभ किया जाना है, जिसमें हॉकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के 9 से 17 वर्ष के बालक-बालिकाओं को खेल का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय चयन समिति एवं मैदानी अमलों में व्यायाम शिक्षकों की एक उप-समिति तथा विकासखण्डों से अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग ले सकें, इसके लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। रायगढ़ जिले के खिलाडिय़ों हेतु 17 एवं 18 फरवरी 2021 को रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर में प्रात: 9 बजे से चयन ट्रायल का आयोजन किया जाना है। इसके लिये सभी इच्छुक खिलाड़ी अपने-अपने ब्लॉक में दिनांक 15 फरवरी 2021 तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं। जिला स्तर पर चयनित राज्य स्तरीय खेल अकादमी में जिन बालक बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण सुविधाएं खेल विभाग द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएगी।
जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाओं को राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में सम्मिलित कराया जावेगा, जिसमें जिले से भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की अधिकतम संख्या हॉकी में 10 बालक 10 बालिका, एथलेटिक्स में 12 बालक 12 बालिका एवं तीरंदाजी में 06 बालक, 06 बालिका है। राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में भाग लेने हेतु आने जाने का व्यय खेल विभाग वहन किया जायेगा। राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल चयनित बालक-बालिकाओं को पात्रता संबंधी अन्य अर्हताओं को पूर्ण करने की स्थिति में अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा तथा उनके लिए नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास एवं भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी।
पंजीयन हेतु विकासखण्ड पुसौर में जीवन नायक मो.नं. 9399969113, बरमकेला में प्रमोद यादव मो.नं. 9131181106, घरघोड़ा में अरूण पटेल मो.नं. 6261667646, लैलुंगा में देवेन्द्र मालाकार मो.नं. 8103047353, धरमजयगढ़ में बी.के. पाण्डेय मो.नं. 7828181703, खरसिया में रामगोपाल पटेल मो.नं. 9329426385, तमनार में राजेश पटनायक मो.नं. 6264012613, सारंगढ़ में कौशल ठेठवार मो.नं. 9977115799 एवं रायगढ़ विकासखण्ड में देवेन्द्र मिश्रा मो.नं. 9425250454, एवं कार्यालय सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, बोईरदादर रायगढ़ स्टेडियम, जिला-रायगढ़ में प्रस्तुत कर दिनांक 15.02.2021 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नं. 9993644778 से संपर्क किया जा सकता है।