शहर के चारों ओर बनने वाली रिंग रोड का सर्वे का काम जल्द शुरू करने ईई पीडब्ल्यूडी को मिले निर्देश
कलेक्टर सिंह ने निर्माण एजेंसियों की ली समीक्षा बैठक
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर जिले में चल रहे सड़क व भवन निर्माण कार्येां की समीक्षा की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के द्वारा करवाये जा रहे प्रत्येक निर्माण कार्य की विस्तार से समीक्षा की। घरघोड़ा शहर के कारगिल चौक से बायपास मार्ग तक बनने वाली सड़क के संबंध में कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य के लिये एनटीपीसी से राशि प्राप्त हो चुकी है तथा टेण्डर भी जारी कर दिया गया है शीघ्र काम चालू कर दिया जायेगा। इसी प्रकार कुर्रूंभांठा, बड़े जामपाली तथा जिले के अन्य स्थानों पर चल रहे सड़क निर्माण के संबंध में अद्यतन स्थिति तथा कार्य पूर्णता की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूर्ण किये जाये। उन्होंने पीडब्लयूडी के कार्यपालन यंत्री को प्रदूषण नियंत्रण के कार्ययोजना के तहत रायगढ़ शहर के चारों ओर भारी वाहनों के आवागमन के लिये बीओटी मोड से बनाये जाने वाली रिंग रोड का सर्वे कार्य तेजी से आगे बढ़ाने के लिये कहा।
कलेक्टर सिंह ने भू-अर्जन से जुड़े मामलों के निराकरण व पूर्व में विभागों द्वारा अर्जित भूमि के बकाया भुगतान की भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों से पत्राचार करते हुये भू-अर्जन के लंबित भुगतानों को शीघ्र जारी करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने भवन निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान लैलूंगा में आईटीआई के लिये बनने वाले हॉस्टल के लिये चयनित जगह पर हुये अतिक्रमण को हटाने के निर्देश लैलूंगा एसडीएम को दिये। चिकित्सा महाविद्यालय भवन के निर्माण के लिये पीडब्ल्यूडी को शेष स्वीकृतियां मिलने से वहां के कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस दौरान सेतु विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में सभी एसडीएम सहित पीडब्ल्यूडी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, सेतु विभाग के अधिकारी शामिल हुये।