अंबुजा फाउंडेशन द्वारा करवाही में महिला सुरक्षा पर जन जागरूकता कार्यक्रम

अंबुजा फाउंडेशन द्वारा करवाही में महिला सुरक्षा पर जन जागरूकता कार्यक्रम


सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के बारे में उन्हें जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया महिलाओं के सम्मान में प्रतिवर्ष 08 मार्च को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में महिला दिवस मनाया जाता है महिलाओं में जागरूकता समानता व खुशहाली लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के सहयोग से किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य गीत प्रहसन,भाषण प्रतियोगिता व खेलकूद में खो खो कबड्डी लोटा दौड़ घड़ा दौड़ रिंग फेंक आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आदिवासी और पिछड़े क्षेत्र में महिलाओं द्वारा अब पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाकर चल रही हैं यह उद्बोधन अंबुजा के माइंस मैनेजर बीएन सिंह ने अपनी उद्घाटन सत्र में अंकित भी किया

कार्यक्रम में शक्ति गंगा करवाही भारत माता खमरिया राखी बजरमुड़ा गंगा लम्हादरहा और नारी शक्ति ग्राम संगठन सिदारपारा व स्व सहायता समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया ग्राम खमरिया की सरपंच श्रीमती वल्लभी राठिय ने भी इस अवसर पर महिलाओं को शुभकामना दी कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता शिक्षक गण ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ने भी अपनी भागीदारी दी कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया उत्कृष्ट स्व सहायता समूह महिला कृषक पशुपालक को ट्राफी देकर सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में अवनी दास रवि कुमार पूनम वैष्णव दिनेश राठिया छाया चौधरी निर्मला सिदार बी आर पटेल सर प्रेम शिला चौहान पुष्पा यादव चंपा बहरा चंपा बैरागी मंजू राठिया का उल्लेखनीय योगदान था



