बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी…
देहरादून।बद्रीनाथ धाम की यात्रा इस वक़्त अपने आखिरी दौर में चल रही है। 19 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।
इस बीच यहां मौसम ने करवट बदली है। बर्फबारी आरम्भ होने के चलते तापमान लुढ़क गया है। बद्रीनाथ धाम में मौसम पूर्ण रूप से सर्द हो चुका है तथा बद्रीनाथ धाम में जबरदस्त कड़ाके की ठंड और बढ़ गई है।
वही जैसे-जैसे कपाट बंद होने के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बदरीनाथ धाम में तापमान और कम होता जा रहा है। यहां हल्का मौसम परिवर्तित होते ही जबरदस्त सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। बुधवार को दोपहर के पश्चात् यहां मौसम ने करवट बदली बर्फबारी आरम्भ हो गई। इस वक़्त बद्रीनाथ धाम में जबरदस्त कड़ाके की सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। इसके बाद भी हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र एवं चार धामों में एक प्रभु श्री विष्णु के पावन धाम बदरीनाथ में कार्तिक माह में रौनक है।