आपके आस-पास कोई जरूरतमंद है तो 9479193208 खाखी है तैयार…

आपके आस-पास कोई जरूरतमंद है तो 9479193208 खाखी है तैयार…

रायगढ़ पुलिस कानून व्यवस्था के अलावा खाखी की नैतिक और सामाजिक सरोकार को कप्तान साहब के कप्तानी पारी में जिले के चौकी थानेदारो के प्रभारीयों के साथ अपनी प्राथमिकता में रखकर कोरोना काल हो या महानदी के डुबान क्षेत्र में किए राहत और बचाव के कार्य …

रायगढ़ एसपी संतोष सिंह ने लॉकडाउन के इस दौर में सभी जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने के लिए एक मुहिम शुरू की है। प्रतिदिन कई लोग इससे लाभान्वित भी हो रहे हैं। पुलिस एक कॉल पर उन्हें राशन और जरूरत का सामान मुहैया करवा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने बीते वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉक डाॅउन में जिस तरह जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया गया था ठीक उसी प्रकार

इस बार भी रायगढ़ जिले पुलिस की टीम जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने का काम कर रही है। इस बार भी जिले में कड़ाई से लॉक डाउन का पालन करवाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की यह कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति बिना आवश्यक काम के घर से बाहर न निकले ऐसे में उन लोगों को तकलीफ हो जाती है जिन्हें रोज कमाने खाने वाले है पुलिस का यह मुहिम उन्हें राहत पहुंचाने वाली है।
उन्होंने सोशल मीडिया में अपना एक नम्बर 9479193208 भी जारी किए, साथ यह भी लिखे कि राशन के जरूरतमंद अपने नजदीकी थाने में फोन कर राशन की परेशानी को शेयर कर सकते है ।

वैसे रायगढ़ कप्तान के इस प्रयास ने हजारों लोगों को राहत दे रहा है जो गरीब हैं, दिहाड़ी मजदूर हैं या जिन्हें रोज कमाने खाने के लिए बाहर जाना पड़ता है।




