

रायगढ़ जिले में पीएम किसान सम्मान हो या राशन कार्ड, इसमें आधार नंबर और बैंक एकाउंट नंबर की एंट्री बहुत संवेदनशील मामला होता है। पहले कई मामले ऐसे हुए हैं जिनमें गलत एकाउंट नंबर डालकर राशि हड़प ली गई है। अब राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पहली किश्त दो हजार रुपए सरकार जारी करने वाली है। रायगढ़ जिले में 41262 मजदूरों ने आवेदन किया था जिसमें से 40935 का अनुमोदन ग्रामसभा द्वारा किया गया है। सबसे बड़ी समस्या इनके बैंक एकाउंट का सत्यापन है। जिसका पंजीयन किया गया है, बैंक एकाउंट भी उसी के नाम पर होना चाहिए। इसलिए अभी इनके बैंक खातों और दूसरे दस्तावेजों की पड़ताल भी की जा रही है। सॉफ्टवेयर में इसकी एंट्री के बाद ये राशि के लिए पात्र हो जाएंगे।
सबसे ज्यादा मजदूर बरमकेला-सारंगढ़ में…
जिले में पात्र 40935 कृषि मजदूरों में सबसे ज्यादा संख्या बरमकेला 7108 और सारंगढ़ 7088 है। पुसौर से 6188, खरसिया से 5854, रायगढ़ से 5819, धरमजयगढ़ से 3127, तमनार से 2293, लैलूंगा से 2278 और घरघोड़ा से 2280 मजदूरों का पंजीयन हुआ है।




