
राबर्टसन– आगामी चुनाव को लेकर जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती धनेश्वरी प्रहलाद पटेल का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। क्षेत्र के मतदाता दो पत्ती चुनाव चिन्ह पर अपना समर्थन जताते हुए उत्साहपूर्वक स्वागत कर रहे हैं।
श्रीमती धनेश्वरी प्रहलाद पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम बड़े डूमरपाली,दर्रामुडा, भगोराडीह, कोहारडीपा, झिटीपाली, पटेलपारा, जबलपुर क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से आशीर्वाद लेते हुए अपने विकास कार्यों और योजनाओं को साझा किया।
जनता से वादे और विकास की प्रतिबद्धता

अपने प्रचार अभियान के तहत उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल नेतृत्व में क्षेत्र में निम्नलिखित सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा: ✔️ हर घर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति ✔️ नियमित बिजली व्यवस्था ✔️ पक्की सड़कें और नालियों का निर्माण ✔️ वृद्धावस्था पेंशन की सुगम व्यवस्था ✔️ मनरेगा के तहत रोज़गार के अवसर ✔️ सार्वजनिक स्थानों पर सोलर लाइट की सुविधा ✔️ बीपीएल परिवारों के लिए राशन कार्ड उपलब्धता ✔️ क्षेत्र को स्वच्छ और विकसित बनाने की पहल
जनता का अपार समर्थन

प्रचार अभियान के दौरान श्रीमती धनेश्वरी प्रहलाद पटेल को भारी जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, जो पूरे जोश के साथ प्रचार अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वे एक सशक्त नेतृत्व की तलाश में हैं और धनेश्वरी प्रहलाद पटेल इस भूमिका के लिए उपयुक्त उम्मीदवार साबित हो सकती हैं।
✍️ हेमेन्द्र दर्शन (द देहाती डॉट कॉम)