बाईक में महुआ शराब का अवैध परिवहन करते पकड़ाए
तीन आरोपियों को आबकारी विभाग ने भेजा जेल
कलेक्टर रायगढ भीम सिंह और सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल ने अवैध शराब पर सख्त कार्यवाही करने विभाग को निर्देशित किया है। इसी क्रम में अमलीपाली बेरियर पर बाईक से महुआ शराब का अवैध परिवहन करते आबकारी अमले ने तीन लोगों को पकड़ा है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आबकारी उपनिरीक्षक सरिया विकाश पाल सांडे को ओडिसा बरमकेला मार्ग से अवैध महुआ मदिरा के परिवहन होने की मुखबिर सूचना मिली। टीम बनाकर तत्काल छापामार कार्यवाही की। जिसमें अमलीपाली बैरियर के पास नाका लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. बाईक क्रमांक सीजी 13 एबी 6710 सवार अरुण बंजारे और धरनिदास पास 25 बल्क लीटर महुआ मदिरा बरामद हुई।
नाका लगाने के दौरान ओड़िसा से आ रही एक और बाइक ओडी -17 केडी -5724 की जाँच काटने पर टिकनु मेहर के पास से 50 लीटर महुआ मदिरा बरामद किया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।विकास पाल सांडे आबकारी उपनिरीक्षक सरिया के साथ टीम मे आरक्षक दसराम सिदार, हेमप्रकाश डनसेना, भेखराम पटेल के साथ सुरक्षाकर्मीयों एवं वाहन चालक सुनील की सराहनीय भूमिका रही।