छत्तीसगढ़
बसंतपुरा इलाके में हुआ हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन को मारी ठोकर, हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत
बलरामपुर। जिले के बसंतपुरा इलाके में हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन को ठोकर मार दी। हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबिक 4 लोग घायल हुए हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वाहन को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में ट्रक के पहिए के नीचे में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों की सूचना के बाद देर रात पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।