खरसिया थाना के 05 वारंटियों को किए गिरफ्तार

खरसिया थाना के05 वारंटियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता

पांचों वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत
खरसिया थाना के अंतर्गत 5 लोगों के खिलाफ न्यायालय ने विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किए हुए थे। खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहू के निर्देश पर पुलिस टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने पर इन लोगों को अलग-अलग जगहों से धर दबोचा। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्यामा प्रसाद पिता अवकराम उम्र 32 वर्ष निवासी सेन्द्रीपाली थाना खरसिया के खिलाफ धारा 294 506 323 एवं 34 के तहत न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ था। वेद प्रकाश पटैल वल्द चैतराम पटैल निवासी पामगढ़ थाना खरसिया उम्र 23 वर्ष के खिलाफ धारा 279,337,338 के अंतर्गत न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। सीताराम पटेल पिता बलदेव प्रसाद पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी रजघटा थाना खरसिया के खिलाफ धारा 279, 337, 338 के तहत न्यायालय ने वारंट जारी किया था। जितेंद्र कुमार मांझी पिता भगत राम मांझी उम्र 25 वर्ष निवासी गुरदा थाना खरसिया के खिलाफ न्यायालय ने 135 विद्युत अधिनियम के तहत वारंट जारी किया था। इसी तरह घासीराम उर्फ चमार केंवट पिता भगत सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम तुरेकेला जिला थाना खरसिया के खिलाफ धारा 294 506 ताहि के तहत गिरफ्तारी वारंट न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी किया गया था।इन सभी वारंटियों को पुलिस टीम प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर शंकर सिंह छतरी बिसोहन चन्द्रा आरक्षक राजेश राठौर ने मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर धर दबोचा और न्यायालय में प्रस्तुत किया।




