गुरदा के जी.डी.सी.एल. कंपनी कैप में खड़ी कैम्पर वाहन के 3 डिस्क टायर को दिनदहाड़े ले गये चोर…
खरसिया थाना में मामल दर्ज अप0क्र0-260/2022 धारा 379 भादवि
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जी.डी.सी.एल. कंपनी गुरदा में एकांउटेड के पद पर कार्यरत रूप सिंह नेगी ने खरसिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वर्तमान में कंपनी का कार्य पूर्ण हो चुका है,मेन्टनेस का कार्य चल रहा है इस कारण कंपनी का पूरा सामान ग्राम गुरदा कैप में ही है, कैंप परिसर में वाहन, सेंट्रींग प्लेट, कंस्ट्रक्सन सामान एवं मशिनरी सामान पड़े है,जिसमें एक कैम्पर वाहन क्रमांक OR 02 AU 5485 पंचर होने से खड़ी किया गया था, उक्त कैम्पर के सामने के दो चक्के एवं पीछे के दाहिने के एक चक्के डिस्क टायर सहित को,दो अज्ञात व्यक्ति मो0सा0 में पाना, पेंचिस,जैक लेकर कपंनी परिसर में आये एवं कंपनी में कार्यरत गार्ड मोहन लाल सारथी कहा कि तुम किनारे बैठ जाओ, और वे कैम्पर वाहन के उक्त तीनों चक्के डिस्क टायर सहित खोलकर, मो0सा0 में चोरी कर लादकर ले गये.
रिपोर्टकर्ता रूप सिंह नेगी की रिपोर्ट पर खरसिया थाना में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है…
थाना खरसिया के अप0क्र0-260/2022 धारा 379 भादवि0 के विवेचना के प्रार्थी गवाह का कथन लेख कर संदेही आरोपी को गवाहों के समक्ष तलब कर पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम कथन में अपराध घटित होना बता कर प्रकरण में चोरी गये मसरूका को ग्राम बरभौना के डनसेना के कहने पर मैं,अपचारी बालक के साथ रात में जी डी सी एल कंपनी गुरदा जा कर केम्पर वाहन का तीन चक्का निकाल कर लाकर डनसेना के बोलेरो मैकसीट्रक में लगाकर रखा हूं बताया डनसेना के घर खड़ी बोलोरो मैक्सीट्रक CG 13L 8535 में तीनों चक्का लगा होना खरसिया पुलिस ने पाय। डनसेना का पता तलाश किया उसका फोन बंद था एवं घर से फरार होने से उसके घर से वाहन को बरामद कर समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी भारत धनवार पिता दशरथ धनवार उम्र 34 साल साकिन कुकरीचोली थाना छाल जिला रायगढ , एवं विधी विरूध संघर्षरत अपचारी बालक का कृत्य अपराध सदर धारा का घटित करना सबूत पाये जाने से…