खरसिया रायगढ़ नेशनल हाईवे 49 में डीजल टैंकर पलटी
सड़क के बीचों बीच खड़ी टावर बनी दुर्घटना का कारण,पूर्व में भी हो चुकी है कई दुर्घटनाएं
ड्राइवर को आई चोंट सड़क बहने लगा डीजल …
मिली जानकारी अनुसार खरसिया नेशनल हाईवे 49 नावापारा पूर्व के पास देर शाम एक डीजल टैंकर रायगढ़ की ओर जा रही थी, तभी नेशनल हाईवे के बीच में खड़ी टावर के पास मिट्टी के ढेर में डीजल टैंकर चढ़ गया, जिससे अनियंत्रित होकर डीजल टैंकर CG 10 C 2111पलट गई। उक्त दुर्घटना में ड्राइवर को चोंट लगने की खबर है, जिसे इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। वही स्थानीय पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट चुकी है।