रायगढ़ । खरसिया में आदर्श प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के बाउंड्री वाल से लगे खाली पड़े वेयरहाउस परिसर का बच्चों के खेलने के लिए इनडोर स्टेडियम के रूप में डेवलप किया जाएगा। कलेक्टर भीम सिंह ने वेयरहाउस का निरीक्षण कर कार्ययोजना बनाने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी मौजूद रही।
खरसिया में आदर्श प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल कैंपस में ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निर्माण होगा। इसकी कार्ययोजना देखने कलेक्टर भीम सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी कल खरसिया पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कैंपस में स्कूल बिल्डिंग के ड्राईग डिजाइन को देखा और जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने स्कूल शुरू करने के लिए तय समय-सीमा को देखते हुए गुणवत्ता के साथ बिल्डिंग निर्माण कार्य समय-सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान स्कूल कैंपस से लगे मुख्य मार्ग स्थित वेयरहाउस के खाली होने की बातें सामने आई, जिसे देखने कलेक्टर सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी पहुंची। यहां पहुँचकर वेयरहाउस के अंदर सारी चीजों को देखा गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को बुलवाकर इसके उपयोग के बारे में जानकारी ली गई। अधिकारियों ने वेयरहाउस के सालों से खाली पड़े रहने और अनुपयोगी होने की बात कही। इस पर कलेक्टर सिंह ने स्कूल के बच्चों और आम नागरिकों के लिए इनडोर स्टेडियम और जिम के रूप में खाली पढ़े वेयरहाउस का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इतने बड़े खाली जगह पर बैडमिंटन कोट, टेबल टेनिस कोट सहित इन जिम खाना स्थापित किया जा सकता है। इससे स्कूल के छात्रों के साथ शहर के युवा व खेल प्रेमियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इनडोर स्टेडियम के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।