
खरसिया झाराडीह के मध्य दुरन्तो एक्सप्रेस के चपेट में बहन और भज्जा बाल बाल बचे

सांकेतिक तस्वीर
मिली जानकारी के अनुसार संदीप यादव गांव लवसरा थाना सक्ति क्षेत्र का था किसी कार्य से अपने झाराडीह निवासी बड़े पिता के घर मेहमानी आया हुआ था झाराडीह से खरसिया खरीदारी करने अपने बहन रश्मि यादव और बच्चे को लेकर झाराडीह गांव वापस हो रहा था राहगीरों से मिली जानकारी के अनुसार संदीप जल्दी बड़े पिता के घर पहुंचने मुख्य सड़क को छोड़ कर पटरी के किनारे निर्माणाधीन चौथी लाईन जो बन रहा है उसी में जा रहा था जैसे ही मोटरसाइकिल को रेल पटरी पार करते दुरन्तो एक्सप्रेस ने होंडा साइन मोटर साइकिल को टक्कर मारात सन्दीप के बहन रश्मि यादव छोटे बच्चे को ले कर कुद गई और संदीप मोटरसाइकिल संहित रेल गाड़ी में टक्करा कर घायल हो गया।
घायल युवक 108 के मदद से पहुंचा हास्पिटल

108 एम्बुलेंस की मदत से खरसिया हॉस्पिटल में लाये है दोनों पैर टूट गया था और कमर संहित कई जगह चोट लगने से स्थिति नाजूक होने से प्राथमिक उपचार करने के पश्चात बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रिफर किए जाने की तैयारी किया ही जा रहा था कि संदीप यादव का कि सांसे देखते ही देखते थम गया…

खरसिया सिविल हास्पिटल से मिलें तहरीर पर मर्ग जाँच मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटा खरसिया पुलिस आखिर किन परिस्थितियों में हुआ …
लापरवाही पर हो कार्यवाही…
लोगों के मध्य हो रहा चर्चा मुम्बई हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के चौथी लाईन निर्माण कार्य के ठेकेदार की लापरवाही भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही दूरंतो के यात्रीयों के जान को जोखिम में डाल दिया था शुक्र है कि दुर्घटना होने के उपरांत यात्रा कर रहे यात्री सुरक्षित बच गए




