खरसिया। अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कार्यवाही के क्रम में कल थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक आर्शीवाद राहतगांवकर के नेतृत्व में ग्राम घघरा तालाब किनारे सार्वजनिक स्थान पर कुछ जुआडियान जुआ खिलाने की सूचना पर खरसिया पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया ।
मौक की घेराबंदी में कुछ जुआडियान भाग गये,पुलिस टीम ने मौके पर खेल रहे
मौके में आरोपीयान कोमल प्रसाद साहु पिता करमुराम साहु उम्र 48 वर्ष सा. आडिल थाना मालखरौदा हा.मु. देवरघटा थाना डभरा जिला सक्ती छ.ग., शैलेन्द्र राठौर पिता जैयसिंह राठौर उम्र 38 वर्ष सा. हालाहुली थाना खरसिया जिला रायगढ़ छ.ग., हेमंत केंवट पिता लल्लु राम केवट उम्र 27 वर्ष सा. घघरा थाना खरसिया जिला रायगढ़ छ.ग. को तासपत्ती में रूपये पैसे का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथो पकडे जो जुआडियो के पास व फड से जुमला नगदी रकम 12,200रू. व 52 पत्ती तास को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया।
आरोपीगणों के विरुद्ध छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 22.05.23 को 17.30 बजे गिर0 कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। बाद थाना आकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जुआ रेड कार्यवाही में खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक आर्शीवाद राहतगांवकर,सउनि लक्ष्मी नारायण राठौर, चौकी खरसिया से सउनि पृथ्वीराज मोंहती,आर 677, 706 व , प्र.आर. 352, आर. 987, 661, 803 शामिल थे