मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्यों कहा- टीम में बैटिंग मिले या बॉलिंग, जिम्मेदारी निभाता रहूंगा…
मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्यों कहा- टीम में बैटिंग मिले या बॉलिंग, जिम्मेदारी निभाता रहूंगा…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सभी मंत्रियों के जिले के प्रभार बदल दिए गए हैं. इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि पहले मेरे पास बारह विधानसभा की जिम्मेदारी थी. अब पांच विधानसभा की ज़िम्मेदारी है. बतौर टीम में जो भी जवाबदारी मिलेगी निभाउंगा. टीम में बैटिंग करने कहा जाए, बॉलिंग करने कहा जाए, जो भी ज़िम्मेदारी दिया जाए, निभाता रहा हूं. आगे भी निभाता रहूंगा.
केंद्र लौटाए राज्य को वैक्सीन का पैसा
छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश भर में आज से वैक्सीनेशन की शुरूआत हो गई है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन लगवाना है. अभी करीब 20 लाख वैक्सीन है. पहले सिर्फ 5-6 हजार लोगों को वैक्सीन लगती थी. वैक्सीन होने के बाद भी हम उसका उपयोग नहीं कर सकते थे. अब बचा हुआ सारा स्टॉक 18 प्लस को लगेगा. हम चाहेंगे कि प्रतिदिन 1 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा जाए. प्रदेश में 0.95 प्रतिशत वैक्सीन का वेस्टेज हुआ है. हम चाहते हैं कि राज्य सरकार का पैसा वापस हो. राज्य सरकार ने 14 लाख 18 हजार 7 सौ वैक्सीन की खरीदी की है.
कांग्रेस की सरकार कमजोर नहीं
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में सबसे बड़ी उपलब्धि कांग्रेस की राहुल गांधी की ऋण मुक्ति की घोषणा रही है. जिसे सरकार बनते ही तत्काल लागू किया गया. राहुल गांधी की घोषणा अपने आप में ही बड़ा प्लेटफार्म रहेगा. भाजपा 15 साल तक कहती रही वो नहीं हुआ. भाजपा की एनडीए सरकार ने बहुत अवरोध उत्पन्न किए. कहने के बाद भी चावल का उठाव नहीं किया. केंद्र सरकार हाथ मरोड़ कर काम कराना चाहती है, लेकिन कांग्रेस की सरकार कमजोर नहीं है.