कोरियाछत्तीसगढ़

कोरिया एसपी संतोष सिंह ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध कारोबार बंद कराने दिए निर्देश: 07 सटोरिये चढ़े पुलिस के हत्थे, नगदी 5625/-₹ जप्त

कोरिया एसपी संतोष सिंह ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध कारोबार बंद कराने दिए निर्देश: 07 सटोरिये चढ़े पुलिस के हत्थे, नगदी 5625/-₹ जप्त
कोरिया- नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले का पदभार ग्रहण करते ही सम्पूर्ण कोरिया जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध सट्टा, जुआ, शराब के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर पूरी तरह से अबैध कारोबार बंद कराने के दिए गऐ निर्देश के परिपेक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं कर्ण उके एस.डी.ओ.पी. मनेन्द्रगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में थाना-प्रभारीझगराखांड़- उप-निरीक्षक प्रद्युम्न तिवारी के द्वारा अपने थाने के साथी सहयोगियों उपनिरीक्षक सुबल सिंह स0उ0नि0 बलराम चौधरी प्रधान आरक्षक संदीप बागिस, रवि शर्मा, आशीष मिश्रा, आरक्षक – ललित यादव, संजय पांडे ,आरक्षक नीरज ,राजेश मिश्रा,सुरेंद्र तिग्गा ,पुष्पेंद्र कुमार, नवीन कुमार, अनिल जांगड़े,गणेश सिंह,मुरारी सिंह को साथ लेकर झगराखाड़, लेदरी,खोगापानी, में सटोरियों के अड्डों पर एक साथ दबिश देकर रेड कार्यवाही की गई ,रेड कार्यवाही किऐ जाने पर 07 सटोरियों को सट्टा पट्टी काटते हुऐ पकड़े गऐ ,

पकडे गऐ सटोरिये क्रमश:

01 -जमाल खान पिता अब्दुल वाहिद उम्र 32 वर्ष वार्ड नंबर -01 गेलाझरिया झगराखांड।

02-विनोद कुमार विश्वकर्मा पिता राम प्रमोद विश्वकर्मा 38 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 झगराखाड़

03- अरुण कुमार पिता सुदर्शन पनिका उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 दफाई नंबर 4 झगराखाड़

04-यदुनाथ रैदास पिता स्वर्गीय गपोली रैदास उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 दफाई नंबर 11 झगराखाड़।

05-शिवा केवट पिता का नाम चुन्नू केवट उम्र 30 वर्ष निवासी दफाई नंबर 6 बड़ी सफाई लेदरी झगराखाड़।
06- मदन मोहन सिंह पिता विष्णु सिंह क्षत्रिय उम्र 35 वर्ष निवासी पक्का धौड़ा खोगापानी।

07- दरोगा सिंह पिता विष्णु सिंह क्षत्रिय उम्र 26 वर्ष निवासी पक्काधौड़ा खोगापानी को पकड़ा जाकर इनके कब्जे से सट्टा पट्टियां, सट्टा नम्बरों का चार्ट,पेन,एवं सट्टा नम्बरों में दांव पर लगाई गई कुल-₹ 5625/ रुपये नगदी रकम जप्त कर सटोरियों के विरुद्ध अलग-अलग अपराधिक प्रकरण क्रमशः अपराध क्रमांक- -152/21, 153/21 ,154/ 21 ,155 /21, 156/21 ,157/21, 158/21-धारा- 4 (क) जुआ एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधि अनुसार कार्यवाही की गई ,इसी क्रम में लक्ष्मण नायक पिता हरीश नायक उम्र 52 वर्ष निवासी पोखरी दफाई खोगापानी के कब्जे से 03 लीटर महुआ शराब कीमती ₹500 जप्त कर अपराध क्रमांक 159/21 धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कार्यवाही की गई थाना झगराखांड क्षेत्र में अवैध सट्टा, जुआ, शराब, के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जाकर अवैध कारोबारों को पूर्णत:: बंद कराऐ जाने की कार्यवाही की जा रही है।
2- नव पदस्थ संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक कोरिया के द्वारा आज जनपद भवन मनेंद्रगढ़ में प्रेसवार्ता कर जुआ ,सट्टा ,अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रकार के अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि महिला विरूद्ध अपराधों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। जिससे महिला विरुद्ध अपराधों को रोका जा सके। अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए प्राभरी स्वयं ऐसे पुलिसकर्मियों की ड्यूटि लगायें जिनका सूचना तंत्र मजबूत हो। चिट फण्ड प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये। चिटफंड कम्पनी के संचालकों के विरुद्ध सख्त कारवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सायबर अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करें। पुराने प्रकरणों को शीघ्रता से जांच कर निराकरण के निर्देश भी दिए।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!