
खरसिया। गोशाला रोड के पास सोमवार 10: 30बजे आस-पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पैदल चल रहे दो राहगीरों को एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल को उपचार के लिए हाॅस्पिटल भिजवाया। मृतक की पहचान फागू राम राठिया, निवासी देवगढ़ थाना घरघोड़ा के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि CG 12 BE 2664 आरोपीत चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था।
इस घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग की है।



