गरियाबंदछत्तीसगढ़

दर्दनाक सड़क हादसा :पांच अर्थी एक साथ ,गांव हुआ गमगीन…

गरियाबंद। जिले के मालगांव से आज एक साथ पांच लोगों की अर्थी निकली. यह नजारा देख पूरा गांव गमगीन हो गया. ग्रामीण अपने आंसू नहीं रोक सके. वहीं परिजनों ने ऐसी कल्पना नहीं की थी कि जिस दसगात्र कार्यक्रम में उसके अपने जा रहे हैं, वहीं उसका काल बन जाएगा.

मालगांव में शनिवार को निषाद परिवार के 11 लोग अभनपुर के खट्टी गांव में दसगात्र कार्यक्रम में गए थे. वाहन चालक ठाकुर राम निषाद भी उसी परिवार का था. इस भयंकर हादसे में चालक ने अपनी दादी दुकाला बाई व नानी दुखिया बाई को खो दिया. हादसे में चालक के साथ सामने सीट पर बैठे 02 व बीच मे बैठे 03 लोगों की मौके पर मौत हो गई. 05 अन्य महिला घायल हो गई हैं, जबकि चालक ठाकुर राम का दोनों पैर, जांघ व बाई हाथ टूट गए है. सिर में गंभीर चोंटे आई है. रायपुर में चालक का उपचार जारी है.

वहीं वैन में दो सीटों के बीच पांव रखने तक की जगह नहीं थी. जगह की कमी के कारण मां जगवती बाई व दादी पर्वत बाई 12 साल की संजना को पांव के नीचे लिटाया था, हादसे में उसको खरोंच तक नहीं आई. लेकिन संजना ने मां व दादी को खो दिया.

अलर्ट किया था ट्रैफिक विभाग

जिला पुलिस विभाग द्वारा शनिवार को आंकड़ा जारी कर बताया गया था कि 2020 में 40 लोगो की मृत्यु ओर 128 लोग सड़क हादसे में घायल हुए है. वही 2021 के पहले पांच महीनों में ही 45 लोग जान गंवा चुके है और 134 घायल हो चुके हैं. मतलब हादसों के आंकड़ो में तेजी से वृद्धि हुई है. आंकड़ों के साथ हादसों के वजह को भी बता कर लापरवाही नहीं बरतने की अपील जारी किया गया था. देर रात भयंकर हादसे के बाद मौत का आंकड़ा 50 हो चुका है और घायलों की संख्या भी 140 पार पहुंची गई.

बच्ची को जेक से कांच तोड़ कर निकाला

घटना 10:30 से 11 बजे के बीच हुई थी. घटना के तत्काल बाद गरियाबंद के व्यवसायी दिनेश मयाडी व चिंटू टांक सड़क से गुजर रहे थे. उनकी नजर नीलगिरी के पेड़ पर टकराई क्षतिग्रस्त इको वेन क्रमांक सीजी 04, एल पी 0949 पर पड़ी. दोनों वेन के पास पहुंचे तो कराहने की आवाज के बीच 12 साल की नन्ही संजना के चिल्लाने की आवाज आ रही थी. दोनों गेट नहीं खुल रहे थे, जेक रॉड से दरवाजे के कांच तोड़कर संजना को निकाला गया. तब वो सकुशल थी. युवाओं ने पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पांडुका पुलिस को स्टेयरिंग में फंसे चालक को निकालने में एक घण्टे मशक्कत करनी पड़ी.

अपर डिपर लाइट, हादसे की वजह

घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी सुखनन्दन राठौर ने बताया कि स्थल को देखने से लगता है कि सामने से आ रही वाहन अपर डिपर नहीं दिया होगा, जिससे वाहन सड़क किनारे उतर गई, करीब 80 मीटर दूर तक सड़क किनारे चक्के के निशान देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है. कोई मोड़ नहीं था, फिर भी वाहन सड़क किनारे उतरने के बाद सड़क ऊपर नहीं चढ़ पाया, बल्कि किनारे पेड़ से जा टकराया. क्षतिग्रस्त पुर्जो से अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन की स्पीड भी लिमिट से ज्यादा थी. वाहन चालक ठाकुर राम (30वर्ष) के खिलाफ 337, 304ए का मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है.

ये लापरवाही भी बना हादसे का कारण

हादसे का शिकार वाहन मालगांव के एक जनप्रतिनिधि का बताया जा रहा है, हालांकि इस संबंध में दस्तावेज मांगने पुलिस सोमवार को नोटिस जारी कर रही है. यह वाहन मिनी वेन की श्रेणी में आता है, जो पर्सनल यूज के लिए पंजीयन है. वाहन की टेक्सी परमिट भी नहीं है. 1196 सीसी इंजन केपीसीटी के इस वाहन में 6 सवारी व 01 चालक बैठने की क्षमता है. पर दुगुनी क्षमता सवार होने के कारण सड़क से नीचे उतरी वेन को चालक ऊपर नहीं चढ़ा सका. दूसरी बड़ी वजह चालक के बगल सीट में केवल एक सवारी बैठाना होता है, दो लोगों को बिठाया गया था. सम्भव है कि चालक को वाहन मोड़ने चलाने में दिक्कत हुई होगी.

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!