खरसिया घटनाक्रम ने फिर एक बार गुलाबी ठण्ड में नगर में गर्माहट कर दिया ….
यूँ हीं चटकारे लेने या खबरों पर मशाल मिर्ची के लिए नहीं बल्कि गली मोहल्ले से होकर चौकी थाना होते खबरनवीसओं के कलम तक पहुंची नगर में जमकर हो रहा था कानाफूसी… अपराध दर्ज नहीं किया जा रहा… सोशल मिडिया में चर्चा रहा…
पुलिसिया जांच पड़ताल और आरोपित युवक के कृत्यों को कानून के विरुद्ध पाएं जानें पर…
दिनांक 13.01.2021 को पुलिस चौकी खरसिया में युवती द्वारा लिखित आवेदन देकर संदीप अग्रवाल, पतंजली स्टोर डभरा रोड़ खरसिया के विरूद्ध मैसेज कर पेरशान करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
युवती ने चौकी के विवेचना अधिकारी को बताई कि पिछले 02 – 03 दिनों से मोबाइल नम्बर 982664XXXX के धारक द्वारा अशोभनीय मैसेज कर परेशान किया जा रहा है । मोबाइल नम्बर का धारक अपने को संदीप अग्रवाल, पतंजलि स्टोर डभरा रोड़ खरसिया का होना बताया।
युवती के आवेदन और मिलें साक्ष्यो से संदीप अग्रवाल के विरूद्ध थाना खरसिया (चौकी खरसिया) में अप.क्र. 26/2021 धारा 354(घ) IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।कानून के जानकारों ने बता कि इस अपराध के लिये पहली बार अगर व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसको तीन साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है और अगर वह व्यक्ति दूसरी बार इस तरह की वारदात में दोषी पाया जाता है । उसे पांच साल तक की कैद और जुर्माना भी हो सकता है…