तारापुर के शिक्षक कृष्णकुमार सिदार का निधन
रायगढ़ जिला के पश्चिमांचल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में पदस्थ विज्ञान सहायक शिक्षक कृष्ण कुमार सिदार का 1 जून को हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया । स्व. कृष्णकुमार सिदार शिक्षकों के अभिन्न सहयोगी, छात्र छात्राओं के अत्यंत ही प्रिय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम सहायक , छात्रवृत्ति प्रभारी, सायकल वितरण प्रभारी और विद्यालय के समस्त गतिविधियों में सक्रिय रहते थे ।अत्यंत व्यवहार कुशल मृदुभाषी सब के सहयोगी शिक्षक के निधन का समाचार विद्यालय परिवार के लिए दु:खद एवं अविश्वसनीय लगा । 52 वर्षीय शिक्षक कृष्ण कुमार सिदार के निधन से विद्यालय परिवार स्तब्ध एवं अत्यंत ही व्यथित है । मूलतः ग्राम बरदापुटी (कांटाहरदी) निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बाबूलाल सिदार के सुपुत्र कृष्ण कुमार सिदार अपने पीछे पत्नी सावित्री सिदार दो पुत्री एवं एक पुत्र तथा वृद्धा माँ सहित भरापूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए । कृष्ण कुमार सिदार के निधन पर विद्यालय परिवार के साथ उनके गृह ग्राम बरदापुटी के लोगों में भारी शोक व्याप्त है। विद्यालय के प्राचार्य विद्याचरण प्रसाद कालो लेखापाल केतन प्रसाद पटेल व्याख्याता एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल एनसीसी ऑफिसर किरण कुमार पटेल, चन्द्रशेखर पटेल रामेश्वर डनसेना, सेवानिवृत्त व्याख्याता हीरालाल पटेल, हरिशंकर पटेल, गणेशराम पटेल, सहित ग्राम के प्रतिष्ठित जन एवं आसपास के लोग उनके परिजन प्रिय जन तथा
सामाजिक पदाधिकारी गृहग्राम बरदापुुटी में अंतिम संस्कार अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित हो कर दग्ध हृदय एवं नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।