खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

14 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले को 308.31 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात

14 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले को 308.31 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जून को जिले वासियों को 308.31 करोड़ रुपये की लागत के 99 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें 91.17 करोड़ रुपए की लागत से 30 लोकार्पण एवं 217.14 करोड़ रुपये की लागत से 69 भूमिपूजन कार्य शामिल है।

30 लोकार्पण कार्य

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत कुर्रा में 50 सीटर अनुसूचित जनजाति आश्रम भवन निर्माण लागत 1.63 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ईकाई-2, धरमजयगढ़ अंतर्गत पाकरगांव से तोलमा सड़क निर्माण 8.46 करोड़ रुपये, बैसकीमुड़ा व्हाया होर्रोकृड़ा से लिबरा सड़क निर्माण 4.39 करोड़ रुपये, मड़वाताल से कुमा आरडी 10200 पुलिया लागत 2.12 करोड़ रुपये, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग रायगढ़ अंतर्गत पांझर देवरी मार्ग पर माण्ड नदी पर पुल निर्माण लागत 10.42 करोड़ रुपये, रायगढ़ के नूनदरहा पांझरनाला में पुल निर्माण लागत 4.32 करोड़ रुपये, रायगढ़ के तुरेकेला से सरवानी मार्ग सपनई नदी में पुल निर्माण लागत 4.61 करोड़ रुपये, रायगढ़ से महाराज गंज से भुण्डीबहरी मार्ग के पाथोर नाला पर पुल निर्माण लागत 7.45 करोड़ रुपये एवं आमापाली से तोहलीकुंडा मार्ग पर केलो नदी पर पुल निर्माण लागत 6.40 करोड़ रुपये, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग रायगढ़ अंतर्गत खरसिया में जीएडी शासकीय आवास का निर्माण कार्य लागत 5.48 करोड़ रुपये एवं धरमजयगढ़ में जीएडी शासकीय आवास का निर्माण कार्य लागत 5.48 करोड़ रुपये, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग रायगढ़ अंतर्गत रायगढ़ के गांडापाली साजापाली ग्रामीण मार्ग लंबाई 3 कि.मी. सड़क कार्य लागत 4.91 करोड़ रुपये, खरसिया बाईपास क्रमांक एक का उन्नयन कार्य लंबाई 4.20 कि.मी. लागत 12.63 करोड़ रुपये, रायगढ़ के मुनंद बस्ती से धरमजयगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग तक डामरीकरण सड़क निर्माण लंबाई 3 कि.मी.सड़क कार्य लागत 4.15 करोड़ रुपये, रायगढ़ के कुमरता से मैनपाट मार्ग का उन्नयन कार्य लं.3.60 कि.मी. लागत 1.02 करोड़ रुपये, रायगढ़ के सकरबोगा से ओडिशा सीमा मार्ग लं.1.50 कि.मी. लागत 3.86 करोड़ रुपये, चवरपुर सारंगढ़ में सिंचाई नाली निर्माण कार्य 20 लाख रुपये, झरन, लैलूंगा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी कक्ष निर्माण कार्य लागत 20 लाख रुपये, धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत सागरपुर के आश्रित ग्राम खोगानारा में बागडाही से जमाबीरा मार्ग में पुलिया निर्माण लागत 20 लाख रुपये तथा चंद्रशेखरपुर में सीसी रोड निर्माण मुख्य मार्ग की ओर धरमजयगढ़ लागत 20 लाख, वन विभाग के अंतर्गत नंदगांव खरसिया तथा जोबी खरसिया के हाथी रहवास क्षेत्रों का विकास तथा तालाब निर्माण कार्य प्रति लागत 20 लाख रुपये, घरघोड़ा में कछार नाला तथा तमनार के बंजारी नाला, छोटे मुहानी नाला, शिवपुरी नाला, गदधारी नाला, कोलेडेगा नाला, बड़झरिया नालों में कुल 2.29 करोड़ की लागत से स्टाप डेम निर्माण तथा तमनार के तुमीडीह तथा ढोगामौहा में 55 लाख की लागत से मिट्टी बांध निर्माण कार्य शामिल है।

69 भूमिपूजन कार्य

कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग अंतर्गत 2.8 करोड़ रुपये की लागत से संबलपुरी में 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र तथा 21.40 करोड़ रुपये की लागत से रायगढ़ जिले में 2140 नग कृषि पंपों का उर्जीकरण, सहायक संचालक उद्यान अंतर्गत 2 करोड़ रुपये की लागत से मुनगा प्रसंस्करण हेतु कामन फेसिलिटी सेन्टर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत तमनार, नाचनपाली एवं गोबरसिंघा में छात्रावास भवन एवं रेडा में आश्रम भवन कुल लागत 6.61 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना इकाई-2 धरमजयगढ़ अंतर्गत नवघटा से छेलपोरा, कटेली से केडार, औरदा रोड से अमलीपाली एवं बाराडोला से टिनमिनी, गढ़उमरिया पुसौर मार्ग से आनंदडीपा में सड़क निर्माण कार्य लागत 4.71 करोड़ रुपये, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग रायगढ़ अंतर्गत 10 पुल निर्माण लागत 75.30 करोड़ रुपये, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग रायगढ़ अंतर्गत धनुहार डेरा एवं नेतनागर में एनीकट निर्माण कार्य लागत 12.99 करोड़ रुपये, बेसपाली नंदेली माईनर में सीमेंट कांक्रीट लाईनिंग कार्य लागत 64 लाख रुपये, खर्री छोटे बोइरमाल जलाशय, परसदा ताड़ीपार एवं मधुबन के नहर मरम्मत कार्य के लिये लागत 6.84 करोड़ रुपये, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रायगढ़ अंतर्गत विभिन्न समाजों के लिये 5 सामुदायिक भवन प्रति लागत 20 लाख रुपये एवं 15 लाख रुपये की लागत से रामपुर रोड में बाउण्ड्री वाल निर्माण कार्य, कार्यपालन अभियंता छ.ग.गृह निर्माण मंडल संभाग रायगढ़ अंतर्गत 4 निर्माण कार्य लागत 3.34 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 7.86 करोड़ रुपये की लागत से शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय, रायगढ़ में स्टॉफ क्वार्टर का निर्माण एवं एरिया डेवलपमेंट कार्य, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रायगढ़ संभाग अंतर्गत 4 सड़क निर्माण कार्य रायगढ़ से कान्दुरपाली से खैरगढ़ी, एनटीपीसी लारा पहुंच मार्ग, अम्बिकापुर-रायगढ़ मार्ग (घरघोड़ा बायपास से जामपाली एसईसीएल खदान तक) तथा छाल-घरघोड़ा मार्ग के कारगिल चौक से घरघोड़ा बाईपास लागत 57.27 करोड़ रुपये एवं विकासखण्डवार 8 इंग्लिश मीडियम स्कूल में जीर्णोद्धार कार्य लागत 6.91 करोड़ रुपये, नगर पालिक निगम अंतर्गत वार्ड 4, 9, 11, 14 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रति लागत 27 लाख रुपये, वार्ड क्रमांक 10 में दो जगह एवं 11, 21 में पचरी एवं पाथवे निर्माण कार्य प्रति लागत 33 लाख रुपये, वार्ड क्रमांक 14 भुजबंधान तालाब फेन्सिग वॉल एवं ब्यूटीफिकेशन कार्य के लिये 30 लाख रुपये एवं वार्ड क्रमांक 17 जयसिंह तालाब में म्यूजिकल फाउन्टेन स्थापना कार्य के लिये 98 लाख रुपये, जिला शहरी विकास अभिकरण, रायगढ़ अंतर्गत घरघोड़ा एवं पुसौर में 2 पौनी पसारी बाजार निर्माण प्रति लागत 27 लाख रुपये, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 20 लाख रुपये की लागत से नंदेली पुसौर में प्राथमिक शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, कृषि उपज मंडी समिति रायगढ़ अंतर्गत 64 लाख रुपये की लागत से सारंगढ़ में 1500 मि.टन गोदाम का निर्माण, 46 लाख रुपये की लागत से रायगढ़ उप मंडी पुसौर में 1000 मि.टन गोदाम का निर्माण, 92 लाख रुपये की लागत से रायगढ़ पटेलपाली में 1000 मि.टन गोदाम 2 नग का निर्माण 70 लाख रुपये की लागत से घरघोड़ा में 1800 मि.टन गोदाम का निर्माण तथा बरमकेला में 46 लाख रुपये की लागत से 1000 मि.टन गोदाम का निर्माण कार्य शामिल है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!