मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत भिखारीमाल में हुआ वृक्षारोपण
कलेक्टर भीम सिंह ने लगाया बेहड़ा का पौधा
भिखारीमाल में हर्रा, आंवला, बेहड़ा के लगाये गए 500 पौधे
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर भीम सिंह ने ग्राम पंचायत भिखारीमाल में बेहड़ा का पौधा लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, वनमंडलाधिकारी प्रणय मिश्रा ने भी वृक्षारोपण किया।
उल्लेखनीय है कि गैर वानिकी क्षेत्र भिखारीमाल के 1.00 हे.क्षेत्र मे 500 पौधे त्रिफला वृक्षारोपण अंतर्गत संयुक्त वन प्रबंधन समिति विजयपुर के माध्यम से हर्रा, आंवला, बेहड़ा, फलदार पौधों का वृक्षारोपण कार्य किया गया। उक्त क्षेत्र को पंचायत द्वारा ग्रामों के जानवरों, मवेशी से बचाव हेतु हेतु चराई प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। वृक्षारोपण से नजदीक में पंचायत का चारागाह एवं गोठान होने के कारण आवारा पशुओं का चराई से भी मुक्त रहेगा। पौधों की सुरक्षा के लिए यहां ट्री गार्ड भी लगाए गए हैं।
रोपित किये जाने वाले इस क्षेत्र से एक तालाब लगे होने से पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता है। वृक्षारोपण में पानी की सिंचाई हेतु श्रमिक की व्यवस्था है एवं वन प्रबंधन विजयपुर के द्वारा सुरक्षा कार्य करने पर पौधे की सुरक्षा, पानी व्यवस्था एवं आवारा पशुओं से बचाव करने पर पौधों की अच्छी बढ़त होगी। भविष्य में हर्रा, बहेड़ा एवं आंवला से प्राप्त लघु वनोपज से ग्रामीणों की स्वास्थ्य व लघु वनोपज से ग्रामीणों की आय सुनिश्चित की जा सकेगी।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में रेंजर छोटे लाल डडसेना, प्रशिक्षु रेंजर श्रीमती लीला पटेल, डिप्टी रेंजर राज कुमार सारथी, रेंज के अन्य सभी अधिकारी-कर्मचारी, कृषि विभाग के अधिकारी गांव के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
https://cgteeka.cgstate.gov.in/