गांधीनगर(जूटमिल) में घर पर गैस सिलिंडर से बनाई जा रही महुआ शराब, टीआई अमित शुक्ला किये कार्यवाही ….
65 लीटर महुआ शराब, गैस सिलिंडर, चूल्हा की जप्ती, आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही….
ग्रामीण क्षेत्रों में जंगल अंदर चोरी छिपे मिट्टी की भट्ठी पर लकडी जलाकर महुआ शराब बनाने के मामलों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है । वहीं आज शहर भीतर एक घर अंदर गैस सिलिंडर पर महुआ शराब बनाने की सूचना टीआई अमित शुक्ला को मिली जिस पर उनके द्वारा स्टाफ के साथ शराब रेड कार्यवाही की गई है ।
जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 01-06 -2021 को पुलिस चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की जूटमिल गांधीनगर का रहने वाला बबलू सोनी उर्फ मनदीप सिंह सोनी अपने घर में महुआ शराब गैस सिलिंडर में भट्टी चढ़ाकर बना रहा है । सूचना पर हमराह प्रधान आरक्षक मो. दिलदार कुरैशी, आरक्षक बनारसी सिदार, किर्तन यादव, सत्या यादव के साथ बबलू सोनी के घर पर दबिश दिये । आरोपी अपने घर में गैस सिलेंडर चूल्हा में हाथ भट्टी का महुआ शराब बना रहा था । मौके पर गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से अलग-अलग डब्बों में बनाकर रखा हुआ 65 लीटर महुआ शराब करीब एवं शराब बनाने प्रयोग में लाये गये 1 नग सिलेंडर, चूल्हा तथा 02 नग डेचकी को जप्त कर चौकी लाया गया ।
आरोपी बबलू सोनी उर्फ मनदीप सिंह सोनी पिता जनरैल सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी गांधीनगर पुलिस चौकी जूटमिल थाना कोतवाली के विरूद्ध धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।